…तो यहां पर भी टॉप किया है बिहार के टॉपर ने
पिछले साल की ही बात है जब बिहार के टॉपर की पोल पकड़ी गई थी। बिहार में टॉप करने वाली रूबी राय का जब असल टेस्ट लिया गया तो वो फेल हो गई। कुछ ऐसा ही इस साल के टॉपर के साथ हुआ। इस साल भी आर्ट्स में टॉप करने वाले को अंतरा और मुखड़ा के बीच का अंतर ही नहीं पता।
इस साल बिहार का एक और टॉपर चर्चा में आया। डेट ऑफ बर्थ में फर्जीवाड़े की वजह से गिरफ्तार हुए बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले गणेश कुमार का नाम एक और कारण से चर्चा में आया। सच कहे इस मामले को पढ़कर आप भी कहेंगे टॉपर ने एक और बार टॉप कर लिया वो भी इस फील्ड में।
बिहार के टॉपर गणेश कुमार का नाम का नाम अब झारखंड में 15 लाख रुपए के चिट फंड घोटाले में भी सामने आया है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। एसएसपी मनु महाराज ने गणेश से पूछताछ करने के बाद बताया कि आर्ट्स विषय के टॉपर गणेश को 15 लाख रुपए के गबन का आरोपी भी पाया गया है।
वह झारखंड के गिरिडीह में कोलकाता की एक चिट फंड कंपनी में काम करता था, जहां से उसने इन पैसों का गबन किया। जब उस पर लोगों ने चिट फंड कंपनी के पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो 2013 में वह भाग कर पटना आ गया। एसएसपी ने बताया, ’गणेश बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश करने लगा और इसी चक्कर में उसने अपनी उम्र घटाकर 18 साल की कर ली थी। उसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हम गिरिडीह पुलिस से संपर्क करेंगे।’
गणेश ने एसएसपी को यह भी बताया कि वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे समस्तीपुर के संजय गांधी हाई स्कूल में दसवीं क्लास में ऐडमिशन लेने में सहायता की। बाद में उसने राम नंदन सिंह जगदीप नारायण कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उसने 12वीं में ’टॉप’ किया।
- - Advertisement - -