Saturday, August 26th, 2017
Flash

आज से शुरू होगी जियो 4जी फोन की प्री-बुकिंग, जानिए कैसे करें बुक




Auto & Technology

Sponsored




अगर आप भी रिलायंस जियो 4जी का सस्ता फोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं , तो देर मत कीजिए, क्योंकि इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है। इसकी प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है।जिसमें प्री-बुकिंग को लेकर कई जानकारियां दी गई हैं।

ऐसे करें जियो 4जी फोन की प्री-बुकिंग-

अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन चैनलों के जरिए प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। ऑनलाइन चैनल में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई सेल्फकेयर एप्प-माईजियो और कंपनी की अपनी वेबसाइट jio.com भी शामिल हैं। फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से देशभर के 700 शहरों में रिलायंस डिजिटल के स्टोर से की जा सकती है। बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी।
इसके अलावा 1,0772 जियो सेंटर्स हैं जहां से करीब 10 लाख रिटेलर्स को कवर किया जाता है, इन सभी जगहों से आप फोन बुक कर सकते हैं। आप फोन websitejio.com और my jio app से भी कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान आपको 500 रुपये देने होंगे यानी फोन की डिलीवरी के समय आपको सिर्फ 1,000 रुपये ही देने होंगे।

जानिए जियो फोन के फ्री वॉयस कॉल और डाटा पैक के बारे में-

रिलायंस जियो में फ्री वॉयस कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। डाटा के लिए कंपनी ने 153 रूपए का मासिक प्लान पेश किया है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें दो पैक भी दिए जा रहे हैं। 54 रूपए का प्लान जो वीकली है, 24 रूपए का प्लान दो दिनों के लिए दिया जा रहा है।

ये हैं जियो 4जी फोन के शानदार फीचर्स-

-जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा
-अगले साल बैंक अकाउंट भी जियोफोन से किए जा सकेंगे लिंक
-इमरजेंसी सर्विसेज से लैस है स्मार्टफोन, नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है
-पावरफुल स्पीकर, जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं
-21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
-कीबोर्ड के अलावा जियो फोन में वॉयस कमांड भी है
-4 जी से लैस है जियो फोन
-एसडी कार्ड से लैस है जियो फोन

प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘जियो फोन के साथ, हर भारतीय की उच्च गुणवत्ता, उच्च मात्रा में, सबसे सस्ती और असीमित डेटा तक पहुंच होगी। यह भारत में डिजिटल विभाजन को खत्म करने वाला है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories