Thursday, August 3rd, 2017
Flash

घुंघरू बार में बिक रही इस क्रिकेटर के नाम पर शराब, हाईकोर्ट पहुंचा प्लेयर




Sports

bar 2

कभी-कभार अगर आप बार गए हो तो वहां पर अलग-अलग नाम से शराब परोसी जाती है। ये नाम किसी लड़की का होता है तो किसी लड़के का या किसी सेलिब्रिटी का। तो दिल्ली के घुंघरू बार में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इन्होंने भी एक सेलिब्रिटी के नाम पर अपनी शराब को रीनेम कर दिया।

टीम इंडिया के बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के नाम पर दिल्ली के एक रेस्टो बार में शराब बिक रही है। दिल्ली के घुंघरू बार में गौतम गंभीर के नाम की टैगलाइन को इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाया जा रहा है। ये सब देखते हुए गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट का रास्ता अपनाया है। गौतम गंभीर चाहते हैं कि बार अपनी टैग लाइन से उनके नाम को हटाए। गंभीर शराब नहीं पीते, इसलिए उनके नाम से शराब बेचना गलत है।

gautam-gambhir

मालिक का नाम भी गौतम गंभीर
आपको बता दें कि बार के मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है और उसने दावा किया कि वो अपने नाम की टैग लाइन पर इस बार को चला रहा है. हालांकि कोर्ट ने गौतम गंभीर की अपील पर बार को नोटिस भेजा है. इस अपील में गौतम गंभीर ने दावा किया है कि ये बार उनके नाम पर ग्राहकों को ड्रिंक सर्व कर रहा है.

इमेज खराब हो रही है
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गंभीर की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि हाल ही में उन्हें ये पता चला कि आरोपी दिल्ली के पंजाबी बाग में एक रेस्तरां चेन चला रहा है, जिसकी टैग लाइन ‘बाई गौतम गंभीर’ है. अर्जी में कहा गया है कि इस टैग लाइन से ये संदेश जा रहा है कि ये रेस्तरां क्रिकेटर गौतम गंभीर से जुड़ा हुआ है, जिससे उनकी छवि को बेवजह नुकसान हो रहा है.

goutam gambhir

पिछले साल भी गंभीर ने भेजा था लीगल नोटिस
गंभीर ने कहा है कि उनके नाम का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग मान रहे हैं कि गौतम गंभीर शराब से जुड़ा काम कर रहे हैं. गंभीर ने याचिका में ये भी कहा है कि पिछले साल जब उन्हें इस बारे में पता चला, तो उन्होंने बार मालिक को अपना नाम हटाने के लिए लीगल नोटिस भेजा था, लेकिन बार मालिक ने इसे मानने से इनकार कर दिया. देखना होगा कि इस केस में हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाता है.

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories