Friday, September 1st, 2017
Flash

जियोनी लाया चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और क़ीमत




Auto & Technology

gionee s10

इन दिनों कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां फ्रंट कैमरे में डिफरेंट वैरायटी ला रही है और देखा जाए तो अधिकतर कंपनियां बस कैमरे और मोबाइल की रैम पर फोकस कर ही है। सेल्फी लेने के मामले में जियोनी का मोबाइल भी कम नहीं इसलिए अब जियोनी चार कैमरे वाला मोबाइल लेकर आया है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारें में बताते हैं।

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee S10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। जियोनी S10, S10B और S10C। इसके दो स्मार्टफोन S10 और S10C 9 जून से सेल के लिए उपलब्ध होंगे वहीं S10B को मार्केट में सेल के लिए आज (26 मई) से ही उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें दो फ्रंट कैमरे और दो ही रियर कैमरे दिए गए हैं। अभी इन स्मार्टफोन्स को जियोनी ने केवल चीन में ही लॉन्च किया है। यह फोन भारत में कब लॉन्च किए जाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

gionee-s10_559_052617041942

फीचर्स S10: जियोनी S10 में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। S10 में हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है। जियोनी S10 में 3450mAH की बैटरी दी गई है। यह पिछले साल के जियोनी एस9 से बेहतर है। इसके कैमरे की बात करें तो जियोनी एस10 में एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो 6पी लेंस व अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। जियोनी एस10 की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 24,400 रुपये) है।

फीचर्स S10बी: जियोनी एस10बी में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 3700 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जियोनी एस10बी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

फीचर्स S10C: इस स्मार्टफोन के रियर और फ्रंट में सिर्फ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर पर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 3100 mAh की बैटरी दी गई है। जियोनी एस10सी की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। जियोनी एस10 के तीनों वेरिएंट के कनेक्टिविटी फीचर कंपनी द्वारा लॉन्च इवेंट में साझा नहीं किए गए।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories