Monday, September 11th, 2017 21:28:34
Flash

बाजारों से ज्यादा online ख़रीदा जा रहा सोना




बाजारों से ज्यादा online ख़रीदा जा रहा सोनाBusiness

Sponsored




आज पूरी दुनिया डिजिटल होने के लिए अपने आप को बदलने में लगी है, तो वही डिजिटल वोंलेट सर्विस देने वाली patym कंपनी ने online सोना बेचने का विचार बनाया है| जिसके लिए उन्होंने एमएमटीसी – पैम्पे के साथ गठजोड किया है | और जिस पर लोग प्रतिदिन 11 रुपये का सोना खरीद रहे है और बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए एमएमटीसी – पैम्पे के लाकर में अपने सोने को बिना चिंता के रख रहे है |

ज्यादा खरीद रहे युवा
patym के वरिश्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े ने बताया कि यहां पर कोई भी व्यक्ति कितना भी सोना खरीद सकता है| और उनका कहना है कि 25 साल से 35 साल के बीच के युवाओ में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है, क्योकि यहां पर उन्हें 24 कैरेट 999.9 शुद्धता के साथ सोना मिल रहा है| साथ ही उन्होंने बताया कि, जो भी व्यक्ति 20,000 तक का सोना खरीदता है, उनहें केवायसी की प्रक्रिया पूरी करना होगी और जो भी व्यक्ति 50,000 तक की खरीदारी करता है तो उसे पेन नंबर देना होगा |

कृष्णा हेगड़े बताते है कि अगर इसी तरह चालू-वित्तीय वर्ष में सोने कि बिक्री होते रही तो वह इस वर्ष 5 टन सोना बेच देगे |जिसकी कीमत मौजूदा मूल्यों से 1300 करोड़ रूपये है | क्योकि अभी तक वह 175 किलोग्राम सोना बेच चुके है |जिसकी पहल उन्होंने अक्षय तृतीया पर की थी | वे बताते है कि टैक्स बढने का असर भी ग्राहक पर नही दिख रहा है, और प्रतिदिन बिक्री बढते ही जा रही है | चीन के बाद भारत ऐसा देश है जो कि सोना उपभोक्ता में दूसरे नंबर पर आता है| वैसे देश में लोग सोने में निवेश बचत के लिए करते है| और बहुत सारे त्योहारों और विवाह में भी सोना उपहार के तौर पर दिया जाता है |

इसके साथ ही हेगड़े बताते है कि बिक्री के मामले में देश का 30% हिस्सा पश्चिम बंगाल ने कवर कर रखा है| और बहुत ही जल्द ग्राहक यही पर ज्वेलर्स को search कर पायेगे और अपनी पसंद कि ज्वेलरी बनवा पायेगे | लेकिन हेगड़े के मुताबिक़ 60% लोग अपने सोने को लाकर में ही रखना चाहते है |

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories