Saturday, August 26th, 2017
Flash

अच्छी कम्युनिकेशन स्किल से बन सकते है पीआर ऑफिसर




Education & Career

किसी भी स्टूडेंट के लिए करियर बनाने के कई फील्ड्स अवेलेबल हैं जिनमे वे अपनी पसंद के करियर को सिलेक्ट कर सकते हैं। पर ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है उनके लिए पब्लिक रिलेशन भी एक अच्छी फील्ड है। इसमें आपको लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करना आना चाहिए ताकि आप इस फिल्ड में सक्सेस पा सकते हैं।

पब्लिक रिलेशन –

किसी भी कंपनी, प्रोडक्ट, आर्गेनाइजेशन की इमेज को लोगों के सामने अच्छे तरीके से प्रेजेंट करने का काम पब्लिक रिलेशन कहलाता है और यह काम जो व्यक्ति करता है उसे पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कहते हैं।

पीआर पर्सन बनने के लिए क्वॉलिफिकेशन –

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स इस फील्ड में पीजी डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म
कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस कर सकते हैं। वैसे पब्लिक रिलेशन मास कम्युनिकेशन का ही एक पार्ट है ।

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का काम –

पीआर ऑफिसर जिस भी आर्गेनाइजेशन में काम करता हो उसकी इमेज को लोगों के सामने सुधारने के लिए कैंपेन चलाना और प्रोग्राम की प्रेस रिलीज बनाना यह सब काम पीआर ऑफिसर के होते हैं।

यहां है नौकरी का मौका –
इस फिल्ड में नौकरी के कई अवसर हैं क्योंकि आजकल हर कंपनी में पीआर ऑफिसर हायर किए जाते हैं। सभी गवर्नमेंट कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, डिपार्टमेंट में पीआर ऑफिसर अपाइंट किए जाते हैं जिसकी वजह से इस फिल्ड में करियर के अवसर भी अधिक हैं।

सैलेरी –

इस फील्ड में आपको शुरूआत ट्रेनी के तौर पर ही करनी होगी। इस फील्ड में शुरूआती पैकेज 25-35 हजार रुपए महिना आसानी से मिल सकता है। इसके साथ ही एक्सपीरियंस के साथ सैलेरी भी बढती हैं।

ये है पब्लिक रिलेशन के कॉलेज –

Indian Institute of Mass Communication, New Delhi

Deviprasad Goenka Management College Of Media Studies, Mumbai

Xavier Institute of Communication, Mumbai

Pearl Academy, Delh

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories