Friday, September 1st, 2017 18:42:32
Flash

कहीं पोहे तो कहीं लस्सी, बेहतरीन फूड के लिए फेमस है ये रेल्वे स्टेशन




Health & Food

poha and lassi

अगर आपको खाने का शौक है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन स्टेशन्स के बारे में जहां सबसे स्वादिष्ट और उच्च क्वालिटी का खाना मिलता है। वैसे तो सभी स्टेशन्स पर मिलने वाले खाने को लोग अनहेल्दी बताते हैं, लेकिन आपको बता दे कि देश के ये कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जहां उच्च क्वालिटी का खाना मिलता है वो भी बहुत ही स्वादिष्ट। जानिए इन रेलवे स्टेशनों के बारे में-

dum aloo

खडग़पुर रेलवे स्टेशन के दम आलू काशी बहुत फेमस हैं। यहां का दम आलू का स्वाद आप जीवन में कभी भूल ही नहीं पाएगें।

mughalsarai

मुगलसराय रेलवे स्टेशन की रूमाली रोटी और आलू भाजी बहुत पॉपुलर है। यह स्टेशन वाराणसी के बिल्कुल नजदीक स्थित है।

gujrat dood

गुजरात के आनंद स्टेशन का अमूल दूध बहुत प्रचलित है। स्टेशन पर मिलने वाले दूध का जायका ही अलग है। यहां जाएं तो इसे जरूर आजमांए।

chennai

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन का कभी प्याज वाला रवा डोसा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।

amritsar lassi

अमृतसर के स्टेशन की लस्सी बहुत ही फेमस है। अगर वहां जाना हो, तो इसे जरूर टेस्ट करें।

chttorgarh pakore

राजस्थान के चित्तोडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले प्याज के भजिए का स्वाद बेहद लाजवाब है। यहां जाए, तो इन पकौड़ों को खाना ना भूलें।

tundla tikki

टूंडला रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली आलू की टिक्की की अलग ही पहचान है। उत्तर प्रदेश के स्टेशन पर अगर आप आलू की टिक्की नहीं खाएंगे तो आप बहुत कुछ छोड़ रहे हैं।

ratlam poha

अगर आपका मध्यप्रदेश जाना हो तो रतलाम के पोहे खाना ना भूलें।

vanka nagar

वंकानेर स्टेशन की चाय का स्वाद ही इसे अन्य स्टेशन की चाय से अलग बनाता  है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories