Sunday, September 3rd, 2017 17:33:55
Flash

GST से सरकार हुई मालामाल, जेटली का टारगेट हुआ पूरा




GST से सरकार हुई मालामाल, जेटली का टारगेट हुआ पूराBusiness

Sponsored




केंद्र सरकार को गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) से 92,283 करोड़ रु. का रेवेन्यु हासिल हुआ, वहीं नए टैक्स सिस्टम से 72.33 लाख टैक्स-पेयर्स जुड़ गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि नए टैक्स सिस्टम GST में कुल 59.57 लाख टैक्सपेयर्स में से 64.4% ने टैक्स जमा किया और सभी लोगों द्वारा टैक्स जमा करने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने का अनुमान है।

GST से सरकार का खजाना भरा

जेटली ने कहा कि इसमें से सेंट्रल GST से 14,894 करोड़ रु., स्टेट जीएसटी से 22,722 करोड़ रु. और 47,469 करोड़ रु. इंटिग्रेटेड जीएसटी से आया है। उन्होंने कहा कि IGST कलेक्शन में से 20,964 करोड़ रु. इंपोर्ट से आए। वहीं डिमेरिट गुड्स पर लगे सेस से 7,198 करोड़ रु. का आया।

बजट अनुसार टैक्स रेवेन्यु टारगेट हासिल हो गया

उन्होंने कहा कि बजट के टारगेट के मुताबिक जुलाई में केंद्र सरकार को 48 हजार करोड़ रु. राज्यों से 43 हजार करोड़ रु. का का टैक्स रेवेन्यु मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों को मिला दें तो कुल टारगेट 91 हजार करोड़ रु. है और हमने टारगेट हासिल कर लिया है। जेटली ने कहा कि यदि कम्पन्सेशन सेस को अलग कर दिया जाए, तो भी सभी टैक्सपेयर्स द्वारा रिटर्न फाइल करने की स्थिति में हम टारगेट हासिल कर लेंगे।

72.33 लाख टैक्स-पेयर्स माइग्रेट कर चुके

जेटली ने कहा, जुलाई में 59.57 लाख रजिस्टर्ड टैक्स-पेयर्स में से 38.38 लाख लोगों ने रिटर्न फाइल किया। अभी तक 72.33 लाख टैक्स-पेयर्स नए सिस्टम में माइग्रेट कर चुके हैं। इनमें से 58.53 लाख ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories