Wednesday, August 30th, 2017
Flash

युवाओं के लिए निकली 2500 सरकारी वैकेंसी, कहीं छूट ना जाए मौका




2. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (HNBGU) में एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 173 पद

प्रोफेसरः30 पद
सैलरीः
37400- 67000/-, ग्रेड पे-10000/-

एसोसिएट प्रोफेसरः47 पद
सैलरीः
37400- 67000/-, ग्रेड पे-9000/-

असिस्टेंट प्रोफेसरः96 पद
सैलरीः15600- 39100/-,
ग्रेड पे- 6000/-

क्वालिफिकेशनः PhD/ मास्टर्स डिग्री (सभी के लिए)।

चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई-उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर दिए लिंक पर क्लिक कर 15 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।

 

3. RG Kar मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 30 पदों पर वैकेंसी

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (एमटी-लैब): 17 पद
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (एमटी-एक्स-रे/आरडी):
8 पद
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईसीजी):
5 पद

क्वालिफिकेशन-इंटरमीडिएट और प्रासंगिक विषय में डिप्लोमा।

एज लिमिट-18 से 37 वर्ष

कैसे करें अप्लाई- उम्मीदवार 30 नवंबर, 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अप्लाई कर सकते हैं। चयन होने पर 6 दिसंबर, 2016 को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

एप्लिकेशन इस पते पर भेजें-प्रिंसिपल ऑफिस, आरजी कार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेकेंड फ्लोर, प्लेटिनम जुबली बिल्डिंग, कोलकाता।

और वैकेंसी देखने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories