बन रहा है ऐसा पोर्टल जो बचाएगा महंगी कोचिंग के खर्चें
आईआईटी में एडमिशन के लिए महंगी कोचिंग और छात्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार छात्रों के लिए विशेष IIT-Pal (आईआईटी- प्रोफेसर असिस्टेड लर्निंग ) पोर्टल तैयार करवा रही है। जी हां स्टूडेंट घर बैठे इस पोर्टल की मदद से जेईई एडवांस की तैयारी कर सकेंगे। आपको बता दे कि यह पोर्टल आईआईटी के प्रोफेसर और बीटेक दूसरे वर्ष के छात्र तैयार करेंगे।
इसमें बीटेक दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के प्रश्नपत्र और उत्तर को भी अपलोड किया जाएगा। ताकि वे महंगी कोचिंग की बजाय स्वयं अपनी तैयारी से आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा खुद पास कर सकें।
11 भाषाओं में होगा पोर्टल
इस पोर्टल की जिम्मेदारी आईआईटी के प्रोफेसर की टीम को दी जाएगी, जिसमें छात्रों को भी हिस्सा लेना है। पोर्टल में पेपर समेत 11 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, पंजाबी में अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों के सवालों का आईआईटी विशेषज्ञ ऑनलाइन जवाब भी देंगे। इसके लिए अलग से लिंक भी होगी।
|