Tuesday, August 8th, 2017
Flash

बंगलुरू में शुरू होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी, छत से करेगी पिकअप




Auto & Technology

Sponsored

जहां एक तरफ भारत में टैक्सी का उपयोग लोग जोरो शोरो से कर रहे है| वही मेट्रो वाले शहर में भी लोग अपनी गाडियों के बजाय टैक्सी का उपयोग करने लगे है| जिससे वहां के ट्रैफिक में भी काफी फर्क पड़ा है और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने लगी है| लेकिन इस समस्या का समाधान बेंगलुरु की एक कंपनी ने निकाल लिया| जिसमे अब लोगों का सफ़र रोड पर नही हवा में होगा|

जी हां ! बेंगलुरु की एक कंपनी जिसने एक ऐसा हेलीकॉप्टर निकाला है | जो सीधे आपकी छत पर उतरेगा और आपको जहा जाना है, वहां लेकर जाएगा| वह भी एक तरह से टैक्सी है, जिसे नाम दिया गया है हेलीकॉप्टर टैक्सी| यह वों टैक्सी है, जो आपको आपके गेट के बजाय छत पर मिलेगी और आपको आपकी मंजिल तक लेकर जाएगी|

आपको बता दे कि बेंगलुरु की Thumby Aviation नामक कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को Benglore International Airport Limited के साथ पार्टनरशिप में पुरा किया है| इससे आपका 2 घंटे का सफ़र मात्र 15 मिनिट में पूरा हो जाएगा| एविएशन मिनिस्टर जयंत सिंह ने बताया कि अभी इस टैक्सी के रेट तय नही किये गये है, लेकिन कोशिश करेगे कि इस टैक्सी के रेट कम हो, जिससे लोगों को तो फायदा होगा ही साथ में ट्रैफिक भी कम होगा | कर्नाटक सरकार से अनुमति मिलते ही इसे मार्केट में लाया जाएगा क्योकि इसकी उचाई जमीन से 5 हजार किलोमीटर है |

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories