Thursday, August 31st, 2017
Flash

अब प्लेन में भी पढ़ सकेंगे हिंदी अखबार और मैग्जीन




Travel

Sponsored




अगर आप अक्सर प्लेन में सफर करते हैं, तो शायद अब कई घंटों का सफर आपका चुटकियां में कट जाए। जी हां, क्योंकि अब प्लेन में आपको हिंदी अखबार और मैग्जीन भी उपलब्ध कराई जाएंगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने फ्लाइट्स में यात्रियों के लिए हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं को भी रखें।

डीजीसीए के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल ललित गुप्ता ने एयरलाइंस को लिखे खत में कहा, ‘फ्लाइट्स के दौरान बोर्ड पर हिंदी के अखबारों या पत्रिकाओं को नहीं रखना भारतीय सरकार की आधिकारिक भाषा नीति के खिलाफ है।’ दूसरी ओर, डीजीसीए के इस निर्देश के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब इंडियन फ्लाइट्स पर शाकाहारी भोजन के साथ आपको हिंदी पढ़ने को भी मिलेगा।

थरूर ने ट्वीटर पर लिखा, डीजीसीए चाहती है कि इंडियन फ्लाइट्स पर अब हिंदी पढ़ने को मिलेगा (शाकाहारी भोजन के साथ?)!

इसी महीने की शुरुआत में एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के इकॉनोमी क्लास में मांसाहारी भोजन पड़ोसने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद विवाद भी शुरू हुआ था और इस कदम को विरोध करने वालों ने भारत सरकार और धर्म से प्रेरित बताया था। हालांकि, एयर इंडिया ने सफाई दी कि यह कदम लागत कम करने के मकसद से उठाया गया।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories