डार्क सर्कल से छ़ुटकारा दिलाएंगे ये होममेड आईपैक
काम की थकान, दिनभर मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने काम करने से तनाव की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हें। इससे निजात पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। बेफिजूल के पैसे खर्च करने से अच्छा है कि घर में बने होममेड आईपैक ट्राई करें। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही होममेड आईपैकस के बारे में जिन्हें तैयार करना आसान तो है ही साथ ही ये जल्दी असर भी करते हैं।
टमाटर के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और इसे आंखों के नीचे रखें। इसे रखते समय थोड़ी सावधानी रखें क्योंकि इसमें नींबू का यूज हुआ है। इस पैक को एक घ्ंटे तक रखें और ठंडे पानी से धो लें।
आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है तो इसके लिए नेचुरल चीजों से बना आईपैक ही यूज करना चाहिए। 5 बादाम को पीसकर उसमें दूध मिलाएं और आंखों के आपास काले घेरों पर रख लें। उसके बाद सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लें।
गर्मियो में पुदीने की पत्तियां खूब आती हैं। इन्हें पीसकर इसमें थोड़ा सा शहद मिलकार आंखों के आसपास लगाएं । 15 मिनट बाद धो लें। ये आंखों के डार्क सर्कल को कम करेगा।
संतरे के रस के साथ ग्लिसरीन मिलाएं और इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं। ये पैक आंखों को तो राहत देगा ही साथ ही डार्क सर्कल भी कम हो जाएंगे।
|