Saturday, September 23rd, 2017 16:58:23
Flash

सीखो और कमाओ, ये है मोदी सरकार की बेहतरीन योजना




skilled india

इन फील्ड में कर सकते है कोर्स
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लगभग 31 फील्ड में अलग-अलग तरह के कोर्स कराए जाते है। ये अलग-अलग लेवल के होते है जो आपके अनुभव और पढ़ाई पर आधारित होते है। इस योजना के तहत कोर्स करने के लिए आपका ज़्यादा पढ़ा लिखा होना अनिवार्य नहीं है लेकिन सभी कोर्स में कुछ अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं है। इस योजना के तहत अनपढ़ से लेकर बारहवी तक के लोग स्किल डेवलपमेंट के लिए कोर्स कर सकते है। आइए आपको बताते हैं किन फील्ड में कोर्स कराए जा रहे है।

skill devlopment

1. एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (इसके तहत कृषि से जुड़े कोर्सेस कराए जाते है)
2. अपेरल, मेड-अप एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (सिलाई और होम फर्निशि्ग से जुड़े कोर्स)
3. ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ऑटोमोबाइल से जुड़े कोर्स)
4. ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (ब्यूटी पार्लर और अन्य ब्यूटी कोर्स)
5. बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (बिजनेस और फाइनेंस से जुड़े कोर्स)
6. केपिटल गुड्स स्किल काउंसिल (वेल्डर और टर्नर के कोर्स)
7. कन्स्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (मकानों और बिल्डिंग के निर्माण से जुड़े कोर्स)
10. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल (इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग से जुड़े कोर्स)
11. फूड इंडस्ट्री केपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव (फूड इंडस्ट्र से जुड़े कोर्स)
12. फर्निचर एंड फिटिंग स्किल काउंसिल (फर्निचर से जुड़े कोर्स)
13. जेम एंड ज्वैलरी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ज्वैलरी डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स)3
14. हैंडिक्राफ्ट एंड कारपेट सेक्टर स्किल काउंसिल (हैंडिक्रॉफ्ट और कॉरपेट से जुड़े शॉट टर्म कोर्स)
15. हैल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (हैल्थकेयर कंपनियों में जॉब के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स)
16 इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल (रोलिंग मील और आयरन कंपनियों में जॉब के लिए कोर्स)
17. इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंंट स्किल काउंसिल (इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कोर्स)
18 आईटी स्किल काउंसिल (मोबाइल, इंटरनेट और आईटी से जुड़े कोर्स)
19. लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल (लेदर यानि चमड़ा इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स)
20. लॉजिस्टिक सेक्टर काउंसिल (किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाली कंपनी से जुड़े कोर्स)
21. मीडिया एंड इंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल (मीडिया और इंटरटेनमेंट से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स)
22. माइनिंग सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (माइनिंग सेक्टर से जुड़े कोर्स)
23. रिटेलर एसोसिएशन स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (रिटेलर कोर्स)
24. रबर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (रबर इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स)
25. सेक्युरिटी सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (सेक्युरिटी ट्रेनिंग)
26. स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स
27. स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसेबिलिटी (दिव्यांगों के लिए स्पेशल कोर्स)
28. स्पोर्टस सेक्टर स्क्लि काउंसिल (स्पोर्टस से जुड़े कोर्स)
29. टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टेलीकॉम कंपनियों में जॉब के लिए)
30. टैक्सटाइल सेक्टर स्किल काउंसिल (टैक्सटाइल सेक्टर की जॉब के लिए)
31. टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल (हॉस्पिटल या टूरिज्म में जॉब के लिए)

pmkvy 3

ये तो हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंर्तगत सारी फील्ड ये कुल 31 है और ये आए दिन बढ़ती भी रहती है। इन फील्ड में आपको शॉर्ट टर्म कोर्स कराया जाएगा। जिसके बाद आपको नौकरी करने के अवसर भी मिलेगा। हालांकि आप यहां से कोर्स करके खुद का बिजनेस या छोटा-मोटा धंधा भी शुरू कर सकते है।

ये कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद है खासकर ऐसे लोगों के लिए जो कम पढ़े-लिखे है और किन्हीं कारणों के चलते उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती। ऐसे में वे जिस हुनर में माहिर है उसी में सीनियर लेवल का कोर्स कर यहां से सर्टिफिकेट ले सकते है और किसी अच्छी जगह नौकरी भी कर सकते है। खैर अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि इतनी अच्छी योजना है तो अप्लाय कैसे करें। अप्लाय करने की प्रोसेस जानने के लिए आप नेक्सट पेज पर क्लिक करें। 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    You may also like

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories