Monday, September 4th, 2017 15:29:04
Flash

जॉब के साथ इन 6 जगहों पर करें सेविंग, फ्यूचर में करें बिजनेस




जॉब के साथ इन 6 जगहों पर करें सेविंग, फ्यूचर में करें बिजनेसBusiness

Sponsored




आज हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है खासकर आज के नौजवान। जिसके लिए वह कम आयु में ही कॉल सेंटर या अन्य जगहों पर छोटी-मोटी जॉब करने लग जाते है और अपना खर्चा खुद उठाते है लेकिन युवा अपने उज्जवल भविष्य के लिए इन दिनों चल रही कई वित्तीय योजनाओ में प्रयास कर सकते है। इन योजनाओ में निवेश करने से युवा अपनी स्वयं की पढाई की फीस हो या बाइक हो, वो खरीद सकता है। ध्यान रखिए कि निवेश करने से पहले आपको महीने में होने वाला कुल व्यय ओर कुल आय पता हो जिससे आपको परेशानी ना हो। आईये जानते है वित्तीय योजनाओ के बारे में:-

1) इमरजेंसी फण्ड

पैसों की भविष्य में कब और कैसे जरूरत पड़ेगी, यह तो किसी को नही पता है लेकिन यदि हम अभी से छोटी-छोटी बचत करके इमरजेंसी फण्ड इकट्ठा करेगे तो बुरे वक़्त में जरूर काम आएगा।

2) स्वास्थ कवर

कई अच्छी पॉलिसी मौजूद है जिनके साथ जुडकर परिवार के साथ-साथ खासकर युवाओं को हेल्थ कवर करवा लेना चाहिए।

3) इक्विटी  म्यूचुअल फण्ड

आपको बता दें कि, यहाँ निवेश करने से फायदा काफी होता है। बेहतर लाभ ओर फायदे के लिए यहाँ निवेश करना समझदारी का काम है।

4) स्टॉक्स

सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ इक्विटी और स्टॉक्स की जानकारी प्राप्त करके इसमें निवेश करना सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

5) टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स

पीपीएफ, ईएलएसएस आदि कर से बचत के लिए युवा टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में निसंकोच निवेश कर सकते है।

6) SIP

जैसा कि हर महीने की थोड़ी-थोड़ी बचत भविष्य को सुधार सकती है इसलिए आपका सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। जहाँ योजना के तहत धन को इक्विटी या डेब्ट में म्यूचुअल फण्ड के माध्य से रखा जाता है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories