Sunday, September 24th, 2017 19:01:53
Flash

Twitter अकाउंट पर आप भी ब्लू टिक चाहते है तो अपनाएं यह आसान टिप्स




Twitter अकाउंट पर आप भी ब्लू टिक चाहते है तो अपनाएं यह आसान टिप्सAuto & Technology

Sponsored




ऐसा अक्सर आपने देखा होगा कि बड़ी बड़ी हाई प्रोफाइल वाले लोगों के ट्विटर अकाउंट पर एक ब्लू कलर का टिक दिखता है। यह ब्लू टिक सीधे उनकी प्रोफाइल के नीचे होता है। लेकिन हम यही सोचते है कि यह ब्लू टिक ट्विटर पर आता कैसे है। तो हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप अपनी प्रोफाइल पर भी ब्लू टिक ला सकते है और सुपीरियर महसूस कर सकते है। लेकिन ब्लू टिक से पहले आपको ध्यान से ट्विटर पॉलिसी पढ़ने के बाद आपको ट्विटर के क्राइटेरिया को फिल करना होगा। तो जानते है कैसे आप अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक ला सकते है।

ट्विटर पर रखें इन बातों का ध्यान

-ट्विटर हैंडल पर यूजर्स का नाम असली होना चाहिए।
-मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरिफाइड होना चाहिए।
-अकाउंट में भरी गई डिटेल्स में डेथ ऑफ बर्थ और ई-मेल एड्रेस सही होना चाहिए।
-ट्विटर अकाउंट पर यूजर्स की तस्वीर असली होना चाहिए।
-प्राइवेसी सेटिंग में ट्विट पब्लिक होना चाहिए।
-आखिरी और सबसे जरूरी बात यूजर्स के पास सरकार की तरफ से वैरिफाइड आईडी कार्ड होना चाहिए क्योंकि उसकी स्कैन्ड कॉपी आपको ट्विटर को दिखानी    होगी।

ऐसे मिलेगा वेरिफिकेशन फॉर्म

सभी जानकारी सही होने के बाद यूजर्स ट्विटर verification.twitter.com पर जाएं और फॉर्म को भरें। इसके बाद ट्विटर की तरफ से कुछ दिनों में यूजर्स के पास ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन मैसेज आएगा और ब्लू टिक मिल जाएगा । तो याद रखें इन बातों को अगर आप भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक पाना चाहते है तो।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories