फेसबुक पोस्ट को बनाएं इन टिप्स से स्टाइलिश
टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में सबकुछ बदल गया हैं। यंगस्टर्स अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम सोशल में न बिताकर सोशल मीडिया पर बिता रहे है। ऐसे में दोस्तो को दोस्तो से जोड़ने और अपडेट रखने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक सभी के बीच पॉपुलर है। यंगस्टर्स में शायद कुछ लोग ही ऐसे होंगे जिनका फेसबुक पर अकाउंट ना हो। पर अधिकतर यंगस्टर्स फेसबुक पर ही होते है। हम आजकल देखते है कि फेसबुक भी जमाने के साथ बदल रहा है। उसमें भी कई बदलाव हुए है जो हमारी सुविधाओं के लिए है। फेसबुक पर हमारी टाइमलाइन और हमारी पोस्ट आमतौर पर तो काफी सिंपल होती है पर कुछ ऐसी ट्रिक्स है जिनकी मदद से आप अपनी टाइमलाइन को और अपनी पोस्ट को काफी स्टाइलिश और खूबसूरत बना सकतें हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसी ही टिप्स बताने जा रहे है जिनसे आपकी फेसबुक पोस्ट काफी खुबसूरत और स्टाइलिश दिखेगी।
1. हम आमतौर पर जब भी कोई पोस्ट फेसबुक पर करते है तो और उसमै। कुछ भी टेक्सट लिखते है तो वो उसी फोंट में दिखता है जिसमें फेसबुक आपको दिखा रहा है वो काफी सिंपल फोंट होता है। लेकिन आप चाहे तो पोस्ट में आने वाले इस सिंपल फॉन्ट को स्टाइलिश बना सकते हैं इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट और टूल्स है जिनकी मदद से आप फेसबुक के लिए स्टाइलिश फॉन्ट ला सकते है।
जैसे http://www.fbfontchanger.com/
http://www.facegarage.com/textEffect/stylishTexts
2. कई बार आपने फेसबुक टाइमलाइन पर देखा होगा कि ऐनिमेटेड फोटो (gif file) आते है पर आप उन्हे अपनी टाइमलाइन पर शेयर नही कर पाते। लेकिन ऐसे भी टूल्स है जिनकी मदद से आप किसी भी ऐनिमेटेड फाइल gif को फेसबुक पर अपलोड कर सकते है। इसमें आपकी मदद gipphy.com कर सकती है। इस पर वेबसाइट पर जाकर आप खुद की बनाई एनिमेटेड फोटो को अपलोड करके फेसबुक पर पोस्ट कर सकते है और आप चाहते है कि आपको फोटो ना बनाना पड़े तो ये वेबसाइट आपको कई सारे एनिमेटेड फोटो उपलब्ध कराती है।
3. आजकल हम देखते है कि हर कोई व्यकित अच्छी खबरें और आर्टिकल पोस्ट करते रहते है। जिनसे दूसरों को अच्छी जानकारियां मिलती है। आप भी चाहे तो इंटरनेट पर लिखे गए अच्छी जानकारियां लिंक के माध्यम से पोस्ट कर सकतें है। इसके लिए आपको उस आर्टिकल या खबर पर जाकर उसका यूआरएल कॉपी करके अपने टाइमलाइन पर पेस्ट करना होगा। इसके बाद वो खबर अपने आप बॉक्स बना लेगी और आप उसे पोस्ट कर दें।
4. चैटिंग के दौरान तो हम कई टाइप के इमोजी का प्रयोग करते है पर हम अपनी पोस्ट को खूबसूरत बनाने के लिए भी इमोजी का प्रयोग कर सकतें है। लेकिन परेशानी ये है कि लोगों को इमोजी बनाएं कैसे। फेसबुक पर नए तरह के इमोजी बनाने के लिए कई वेबसाइट है जिनसे आप इमोजी कॉपी करके अपनी टाइमलाइन पर पेस्ट कर सकतें है। अगर आप मोबाइल पर फेसबुक चलाते है तो भी आप इमोजी को टाइप करके अपनी पोस्ट को अट्रेक्टिव बना सकती हैं।
5. इसके अलावा आप फेसबुक पर पोस्ट करते समय अपने फ्रेड को टैग करे ताकि वो उनकी टाइमलाइन पर भी दिखें। आप अपनी पोस्ट के साथ लोकेशन भी एड कर सकते है और क्या फील कर रहे है वो भी एड कर सकतें हैं। इन सब चीजों को करने से आपकी पोस्ट काफी अच्छी और स्टाइलिश हो जाएगी।