Monday, September 11th, 2017 22:05:28
Flash

फरवरी में है GATE एग्जाम, तैयारी के लिए ध्यान रखें ये टिप्स




Education & Career

gate exam

ग्रैजुएट ऐप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 3-4 फरवरी और 10-11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इससे पहले आईआईटी गुवाहाटी ने 2010 में गेट आयोजित की थी। गेट के माध्यम से ही छात्र सभी आईआईटी, एनआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन लेते हैं। हर साल तकरीबन 10 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठते हैं। वहीं इस वर्ष आईआईटी रूड़की ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। ऐसे करें गेट परीक्षा 2018 की तैयारी- 

GATE की परीक्षा में पीजी कोर्स के साथ ही इन अन्य क्षेत्रों में भी बहुत स्कोप हैं जैसे-

  • साइंटिस्ट ‘‘सी’’ ग्रेड जॉब के अवसर
  • जूनियर रिसर्च फेलो : इसरो, डीआरडीओ, बार्क सीएसआईआर, आईआईटी
  • सीनियर रिसर्च फेलो : इसरो, डीआरडीओ, बार्क सीएसआईआर, आईआईटी
  • जूनियर रिसर्च एसोसिएट्स और सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट्स
  • एम.टेक कैंपस प्लेसमेंट्स नेशनल और इंटरनेशनल प्राइवेट और पब्लिक कंपनीज में
  • कई सम्मानित पब्लिक और रिसर्च संस्थाओं में गेट के स्कोर के आधार पर चयन करते हैं
  • रिसर्च और डेवलपमेंट में भी करियर बना सकते है
  • टेक्निकल वेल्यू ऐडिशन

कैसे करे तैयारी

  • पिछलें साल के प्रश्न-पत्र को हल कीजिए, साथ में यह भी विश्लेषण करते रहे कि आप कौन-से टॉपिक में कमज़ोर है उस टॉपिक पर ध्यान कीजिए। प्रश्न-पत्र हल करते समय यह जरूर ध्यान रखना कि उस पेपर को उतने ही समय में हल करें जितना टाइम उसमें दिया है। इसके बाद यह देखें की आप कितने प्रश्न हल कर पा रहें है।
  • थ्योरी और प्रैक्टिल दोनों पर बराबर ध्यान दे।
  • सिलेबस देखकर तैयारी करें। किस टॉपिक से ज्यादा प्रश्न और कितने मार्क्स के पूछे जा रहे है।
  • हर विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स जरूर बनाए ताकि परीक्षा के समय में दिक्कत नहीं हो।
  • ग्रुप स्टडी करीए जिसमें खासकर टेक्निकल टॉपिक्स पर डिस्कस करें इससे आसानी तरीके से समझा जा सकेगा।
  • गेट की परीक्षा में मल्टीपल और न्यूमेरिकल प्रकार के प्रश्न ही पूछें जाते है। जिसमें से एक सहीं जवाब पर टीक करना होता है।

एग्जाम पैटर्न 

gate exam pattern

कैसे बचे नेगेटिव मार्किंग से

negative marking

मुख्य तारीख

gate exam schedule

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories