Thursday, September 7th, 2017 18:35:14
Flash

सिम में छिपा है सोना, ये रही निकलने की प्रोसेस 




सिम में छिपा है सोना, ये रही निकलने की प्रोसेस Auto & Technology

Sponsored




नई दिल्ली: जरा सोचिए यदि कोई आप से कहे कि आपकी सिम में सोना है तो सुनकर थोडा अजीब सा लगेगा ना. लेकिन यह सच है. वाकई सिम में सोना होता है. यदि आप अब यह सोच रहे है की सिम में सोना कहा है तो फ़िक्र ना करे आज हम आपको बताने वाले है सिम में सोना कहा होता है और उसे कैसे निकला जाता है.

तो चलिए जानते है सिम में सोना कहा होता है और केसे निकलते है. सबसे पहले तो आपको बता दे कि सिम में जो पीछे का हिस्सा होता है और सोने जैसे कलर का होता है उसमे में ही ही सोना होता है. लेकिन कुछ मात्र में होता है. तो चलिए अब आपको बताते है उस सोने को बहार केसे निकला जाता है.

# सिम से सोना निकालने की प्रोसेस में यूज होने वाला मटेरियल :-
– मोबाइल सिम (60 ग्राम)
– गैस बर्नर और फ्राईपैन
– पेंट ब्रश और छोटा खलबट्टा
– वीकर और लिड (कांच का जार)
– हैड ग्लब्स
– हाइड्रोक्लोरिक एसिड
– नाइट्रिक एसिड
– स्टेनोअस क्लोराइड
– अमोनियम थायोसाइनेट
– सोडियम मेटाबाईसल्फाइट
– बोरेक्स पाउडर

यदि आप भी सिम से सोना निकलने वाले है तो याद रहे कि सिम कि मात्र ज्यादा से ज्यादा होना जरुरी है. तभी आप ज्यादा से ज्यादा सोना निकाल पाएंगे। आगे आप सिम से सोना निकालने की प्रोसेस समझने के लिए नीचे वीडियो देख सकते है.

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories