Friday, September 1st, 2017
Flash

iphone 8 को टक्कर देगा यह स्मार्टफोन, पढ़े स्पेशल फीचर्स




Auto & Technology

Sponsored




पूरे विश्व का टेक बाजार एप्पल आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की और टकटकी लगाए है। वहीं दूसरी और स्मार्टफोन कंपनी हुआवई भी इन दो बड़े ब्रांड्स को टक्कर देने को तैयार है। हुवाई के चेयरमैन ने स्वयं यह बात स्वीकारते हुए कहा है कि वह आईफोन 8 को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस बात से मार्केट में काफी हलचल मची हुई है। हुआवई ने आईफोन 8 के टक्कर में हुआवई मेट 10 को रिलीज करेगी।

हुआवई मेट 10 
हुआवई के चेयरमैन रिचर्ड यू ने बताया कि कंपनी हुआवई मेट 10 के रूप में कंपनी का हाई एंड डिवाईस लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक यह फोन फुल -स्क्रीन डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में बेज़ल लेस स्क्रीन दी जाएगी। यह फोन लंबे बैटरी बैॅकअप, बेहतर कैमरा क्वालिटी और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।

हुआवई मेट 10 फोन के फिचर्स
6 इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया जाएगा।
2160.1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 18 : 9 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो होगा।
फोन का कैमरा 3डी सेंसिंग तकनीक होगा।
ए 73 र्कोटेक्स ऑक्टा-कोर किरीन 970 चिपसेट

यह भी पढ़े :  आपकी 8 गलतियां खराब कर सकती हैं आपका स्मार्टफोन

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories