चॉकलेट ने कराया डॉक्टर को गिरफ्तार, पढ़ें पूरी कहानी
ज़िन्दगी में पता ही नहीं चलता कि कब आप छोटे से बड़े हो जाते है। बचपन में जब चॉकलेट खाने की जिद किया करते थे तो मम्मी दांत सड़ जाने का बहाना बताकर मना कर देती थी। ऐसी बहुत सारी यादें आपके पास बचपन की होगी। चॉकलेट से तो सबका बचपन जुड़ा हुआ है लेकिन एक डॉक्टर ऐसा है जो चॉकलेट की वजह से गिरफ्तार हो गया, है न अजीब आइए आपको बताते है इसी अजीबों-गरीब केस के बारे में…
चॉकलेट वैसे तो बच्चों की सबसे ज़्यादा फेवरेट होती है लेकिन एक डाक्टर की बदौलत ये बड़ों की भी फेवरेट हो गई। इस चॉकलेट की क़ीमत आम चॉकलेट से ज़्यादा थी और यंगस्टर्स इसकी क़ीमत चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। इस चॉकलेट में एक ऐसी ख़ास बात थी जो इन लोगों की सेहत के लिए अच्छी नहीं थी और इसी वजह से पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

चित्र केवल प्रतीकात्मक है।
अब पुलिस ने इस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है तो डॉक्टर ने भी कोई ठोस कांड किया होगा। दरअसल हैदराबाद के रचाकोंडा एरिया में एक स्पेशल ऑपरेशन टीम बनाकर एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुजात जो एक 35 वर्षीय न्यूरोलॉजिस्ट है, जो चॉकलेट में गांजा भरकर बेचता था।
इंस्टाग्राम पर होती थी डील
न्यूरोलॉजिस्ट शुजात चॉकलेट के जरिए गांजा बेचने के लिए इंस्टाग्राम का यूज करता था। इंस्टाग्राम की मदद से वह चॉकलेट को बेच दिया करता था। कई कस्टमर उसके पास डायरेक्ट भी थे जो फोन के जरिए गांजा ऑर्डर करते थे। शुजात खान पर पुलिस काफी दिनों से नज़र जमाए बैठी थी। उसे पकड़ने का मौका हाथ में आते देख पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर-दबोचा।
शुजात खान ने डेक्कन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। डेक्कन कॉलेज दार-उस-सलाम एजुकेशनल ट्रस्ट का है। इसके हेड एमआईएम सांसद असवुद्दीन औवेसी है। उसने 2014 तक रिसर्चर के तौर पर भी काम किया। इसके बाद शुजात ने जिम जाकर कंसल्टेंसी सर्विस देना शुरू की जहां वो ड्रग एडिक्ट यंगस्टर्स ढूंढता था।
यूट्यूब से आया आइडिया
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक सुजात को चॉकलेट में गांजा बेचने का आइडिया यूट्यूब पर वीडियो देखकर मिला था। शुजात ने चॉकलेट की पैकिंग भी ऐसी की थी कि जिससे यंगस्टर्स काफी अट्रैक्ट होते थे। चॉकलेट की उसके पास कई वैराइटी थी जिनका रेट 500 से 1800 रूपए प्रति पैक था।
- - Advertisement - -