Tuesday, September 19th, 2017 23:06:24
Flash

इस मैप पर लग जाती मुहर, तो आज पाकिस्तान में होता दिल्ली




Social

भारत को जब आजादी मिली, तो देश झूमने लगा। लेकिन महात्मा गांधी अंदर ही अंदर बेहद दुखी थे। ऐसा इसलिए कयोंकि वे नहीं चाहते थे कि देश का बंटवारा हो। इसके लिए बाकी नेताओं और जाती हुई हुकूमत की बीच बठकों के बाद भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देश बनाने का फैसला लिया गया। उसी फैसले के बीच एक ऐसा नकशा तैयार किया गया, जिसमें दिल्ली को पाकिस्तान में दिखाया गया।

14-1439555106-india-map-1

अगर इतिहास के पन्नों को पलटकर देखें तो तमाम जद्दो-जहद के बाद भारत-पाक के नकशे तैयार किए थे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक मैप ऐसा भी तैयार हुआ था , जिसमें वर्तमान भारत के कई हिसों को पाकिस्तान में रखने की बात कही गई थी।
– नकशे में दिल्ली पाकिस्तान में दर्शाया गया है। पूरे पंजाब पर पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया।
– अगर ये मैप पास हो जाता तो आज पूरा नॉर्थ-ईस्ट बंग्लादेश में होता। बंटवारे के समय बंग्लादेश ईस्ट पाकिस्तान था।
– पश्चिम बंगाल और पश्चिमि उत्तर प्रदेश का कुछ हिस्सा पाकिस्तान में रखने की बात चली थी।
– कश्मीर के बड़े हिस्से पर पाकिस्तान ने अपनी दावेदारी ठोकी थी और उसी समय से जंग शुरू हो गई।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories