Wednesday, September 20th, 2017 03:33:50
Flash

आखिर क्या सबसे ज़्यादा सर्च करता है इंडियन एडल्ट इंटरनेट पर




Auto & Technology

mobile phone girl

कभी-कभी मेरे मन में सवाल आता है कि आखिर इंडिया जियो के फ्री नेट होने पर सबसे ज़्यादा क्या सर्च करता है। क्या वो वैसे वाले वीडियो ज़्यादा देखता है या यूट्यूब पर अपना मनोरंजन करता है या फिर फेसबुक चलाता है। खैर जो भी हो इसमें हमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है हमारी जगह कई कंपनियां है जो इस पर रिसर्च करती है और अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करती है।

तो ऐसी ही एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि इंडियन एडल्ट यानि वो भारतवासी जो 18 साल की उम्र से बड़ा है वो इंटरनेट पर दिनभर में कितना सर्च करता है और क्या सर्च करता है। यकीन मानिए मेरे तो होश ही उड़ गए कि इंडिया इंटरनेट पर ये सर्च करता है। मुझे तो सच मानिए यकीन ही नहीं हुआ लेकिन जो भी है बहुत अच्छा है।

no1

मीडिया मैनेजमेंट कंपनी ग्रुप एम की रिपोर्ट के मुताबिक औसत तौर पर एक भारतीय जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन है वो एक महीने में 200 मिनट से ज़्यादा समय सर्च इंजन गूगल पर बिताते हैं। हालांकि, ये अभी भी एक सीक्रेट है कि वे गूगल पर क्या ढूंढते है। औसत रूप से एक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले भारतीय 2016 में प्रतिदिन 1.41 घंटे ऑनलाइन रहता हैं। चीन में यह संख्या दोगुनी यानि लगभग 3.38 घंटे और अमेरिका में 3.57 घंटे प्रतिदिन की रही।

इंटरेक्शन 2017 नाम की इस रिपोर्ट में 46 बाजारों में डिजिटल एडवरटाइजिंग ग्रोथ के भविष्य को लेकर किए एक सर्वे पर आधारित हैं जिसमें टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, मीडिया ट्रेंड और उपभोक्ताओं के व्यवहारों को ट्रैक किया गया। ये वैसे कुछ टॉप वेबसाइट हैं जहां भारतीय अपना सबसे ज़्यादा समय बिताते हैं।

No

भारत में इंटरनेट से जुड़ी बड़ी जनसंख्घ्या को देखते हुए नई इंटरनेट कंपनियों के लिए यह देश आकर्षक बन गया है और ऐसी कंपनियां इसका लाभ उठाना चाहती हैं। 2017 में कुल मिलाकर 45 करोड़ भारतीय ऑनलाइन जुड़ जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या के नजरिए से भारत दूसरे स्थान पर है

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories