Thursday, September 21st, 2017 18:58:54
Flash

त्यौहारी सीजन में नहीं खाना पड़ेंगे भीड़ के धक्के, रेल्वे चलाएगा 4000 नई ट्रेन




त्यौहारी सीजन में नहीं खाना पड़ेंगे भीड़ के धक्के, रेल्वे चलाएगा 4000 नई ट्रेनSocial

Sponsored




इंडियन रेल्वे अपने यात्रियों को समय-समय पर नए-नए ऑफर्स देता रहता है। इसी कड़ी में त्योहारी मौसम में रेल्वे ने एक और नया तोहफा यात्रियों को दिया है। इंडियन रेलवे आगामी त्योहारी मौसम में चार हजार विशेष ट्रेन चलाएगा। यह जानकारी मंगलवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी 40 दिनों में हम दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ मनाएंगे। इसलिए हम अतिरिक्त रेलगाड़ियां चला रहे हैं, ताकि 15 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच छुट्टी के दौरान लोगों की यात्रा सुगम की जा सके।’’

पिछले वर्ष त्योहार के दौरान रेलवे ने 3800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई थीं। सिन्हा ने कहा कि मंत्रालय छुट्टियों की भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे विभिन्न स्थानों से मशहूर स्थानों के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा और वर्तमान रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ेगा। छठ के लिए कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद से पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।’’

रेलवे ने कहा कि कुछ विशेष रेलगाड़ियां बड़े शहरों के स्टेशनों से भी चलाई जाएंगी। रेलवे ने कहा कि उदाहरण के लिए दिल्ली से पूर्वी राज्यों के लिए रेलगाड़ियां आनंद विहार से चलाई जाएंगी। सिन्हा ने कहा कि मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए कई सुविधाएं देने की योजना बनाई है, जैसे बड़े स्टेशनों पर पंडाल लगाए जाएंगे और स्वच्छ शौचालयों आदि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचा जाएगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त खिड़कियां भी खोली जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अवैध एजेंट और वेंडरों पर नजर रखने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा दलों की तैनाती की जाएगी।’’ पिछले वर्ष रेलवे ने त्योहार के मौसम में 1654 मामले दर्ज किए थे और अपने 693 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories