Monday, September 11th, 2017 21:33:57
Flash

जरा इन फूड आइटम्स से सीखिए, कैसे ली जाती है सेल्फी




Photo & Video

mirch new

कभी अनजाने में कोई व्यक्ति ऐसा दिख जाता है जिसका चेहरे हम भूल नहीं पाते। पर क्या आपके  साथ कभी ऐसा हुआ है कि किसी सब्जी या फल का चेहरा आपके दिमाग में बस जाए और आप चाह कर भी उसे भूल न पाएं। नहीं हुआ हो, तो आज जरूर हो जाएगा। क्योंकि इन सब्जियों और फलों के एक्सप्रेशन ऐसे हैं, जिसमें किसी का चेहरा रूठे हुए जैसा है, तो कोई सब्जी मुस्कुरा रही है। ऐसे कई एक्सप्रेशन आपको इन फूड आइटम्स पर देखने को मिल जाएंगे। खासतौर से अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं , तो इन फूड आइटम्स के एक्सप्रेशन से जरूर कुछ सीखना चाहिए।

red chili new

इसे सलाद में इस्तेमाल नहीं किया गया, इसलिए ये गुस्सा हो गया है।

cake stud new

ये केक तो स्टड लग रहा है।

onoion new

मुझे काटोगे तो तुम्हें रोना पड़ेगा।

jaadu new

जादू का भाई

juju new

ये मिला जूजू का सबसे घटिया चेहरा

coffee new

कुछ लोग ब्लैक कॉफी पीने के बाद ऐसे ही हो जाते हैं।

mud kharab new

मूड खराब है।

bahar new

मुझे बाहर निकालो

angry bird new

ये तो एंग्री बर्ड लग रही है।

bharta new

इस बैंगन का तो पहले से भर्ता बना हुआ है

baasi new

ओह मैं बासी हो गया।

mushrroon new

आओ हवेली पर, मशरूम खिलाता हूं।

udaas hai new

ये तो उदास है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories