Thursday, August 3rd, 2017
Flash

मां के खिलाफ यूजर ने किया कमेंट, भड़की ज्वाला ने दिया करारा जवाब




Sports

Sponsored

सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आजकल आम बात हो गई है। अभी कुछ दिनों पहले मोहम्मद कैफ ट्रोल हुए थे। इस बार बारी आई है इंडियन बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा की। हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने ज्वाला गुट्टा की मां को लेकर कमेंट कर दिया। इसके बाद ज्वाला ने उसे करारा जवाब देकर चुप करा दिया।

ज्वाला की मां को चीनी कहा था यूजर ने
यूजर ने ज्वाला की मां को चीनी कहते हुए उन पर आरोप लगाया कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलती हैं। चूंकि आपकी मां चीनी है इसलिए आप हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बोलती हैं। इस कमेंट पर ज्वाला को गुस्सा आना स्वाभाविक था और वह यूजर पर भड़क गई। उन्होंने लिखा कि कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचें। ज्वाला के इस ट्वीट के बाद भी यूजर ने हार नहीं मानी और उनसे बहस जारी रखी। उसने लिखा कि ज्वाला की मां एलन मोदी विरोधी है, जबकि मोदी देश में विकास का काम कर रहे हैं।

परिवार को बीच में न घसीटें
जवाब में ज्वाला ने लिखा कि उनके परिवार को इस मामले में घसीटना बिल्कुल ठीक नहीं है। लेकिन यूजर ने फिर पूछा कि उनकी मां मोदी विरोधी क्यों है? इस बार ज्वाला ने लिखा- पहली बात मेरे मन में आपके लिए इज्जत खत्म हो चुकी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि आपको कोई जवाब मिलने वाला है। दूसरी बात अगर आपको कोई सवाल करना है, तो सीधे उनसे कीजिए।

ज्वाला ने लिखा- जब आप मेरे माता-पिता को बीच में लाए, तो आपने यह कतई ने देखा कि दूसरी साइड मैं हूं। यूजर इतने पर भी नहीं माना और उसने फिर से एक ट्वीट कर कहा- आपके परिवार का सम्मान करता हूं और किसी से सवाल नहीं कर रहा हूं। मेरा इरादा यह जानने का है कि वह क्यों मोदी विरोधी हैं?

<
>

चीन से हैं ज्वाला की मां
इसके बाद ज्वाला ने इस यूजर को अपने नए ट्वीट लताड़ लगाते हुए लिखा- आप अपना दिमाग खो चुके हैं, एक और शब्द, आपको ब्लॉक कर दूंगी। मालूम हो, ज्वाला की मां एलन का जन्म चीन में हुआ और उन्होंने हैदराबाद के क्रांति गुट्टा से शादी की। ज्वाला सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। वह समय-समय पर राजनीति को लेकर अपना राय भी सामने रखती रही है। अपने एक अन्य ट्वीट में ज्वाला ने लिखा- भारतीय होने पर मैं भी गर्व करती हूं। देश की व्यवस्था की बेहतरी के लिए सिस्टम पर सवाल करती रहूंगी। इसके बाद में ट्विटर यूजर ने अपना अकांउट डिलिट कर दिया।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories