Thursday, September 21st, 2017 19:01:04
Flash

मानसून में कुछ यूं रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल




Fashion

hair-care-beauty-tips-for-monsoon

मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है और इस मौसम में आपको ताजगी महसूस करने  और बालों की देखभाल को लेकर ज्यादा दिक्कत महसूस होती है। आप फेस व्हाइप्स से अपना चेहरा साफ कर जहां फ्रेशनेस फील कर सकती हैं, वहीं हफ्ते में दो या तीन बार बालों को धोने से बेहतर महसूस करेंगी। मेकअप एंड स्किन एक्सपर्ट डोनाल्ड सिमरॉक और काया लिमिटेड की उपाध्यक्ष संगीता वेलासकर ने बारिश के मौसम में त्वचा और बालों की केयर के संबंध में कुछ ये सुझाव दिए हैं।

– त्वचा में प्राकृतिक चमक और नमी बरकरार रखने के लिए सभी को खूब पानी पीना चाहिए। आप रोज टी का सेवन भी कर सकती हैं, जो आपके शरीर में नमी बरकरार रखने के साथ ही त्वचा में चमक बनाए रखेगा।

– अपने साथ फेस व्हाइप्स जरूर रखें। थोड़ी -थोड़ी देर में इससे चेहरा पोछने से आपका चेहरा साफ रहेगा और आप फ्रेश फील करेंगे।

hair-conditioning

– बरसात के मौसम में स्किन के पोर्स का खुला रहना बहुत जरूरी है। ज्यादा मेकअप के इस्तेमाल से ये पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा सांस नहीं ले पाती। जिससे मुहांसे भी हो जाते हैं। इसलिए इस मौसम में कम से कम मेकअप करें।

– इस मौसम में लोग तली हुई चीजें जैसे पकौड़े ज्यादा खाते हैं। अगर दाग-धब्बों से बचना है तो ऑयली फूड से दूर रहें।

– मानसून सीजन में बालों में खुजली होना, रूसी होना आम बात है इसलिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का यूज करें। जो बालो को नमी देता है। पिरोक्टोन, ओलेमाइन और विटामिन बी-5 युक्त बालों के उत्पाद ज्यादा बेहतर साबित होंगे।

– हफ्ते में कम से कम दो या तीन बार बाल धोएं और बैक्टीरियल इंफैक्शन से दूर रहने के लिए स्कैल्प को सूखा रखें।

– ज्यादा हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि इससे आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर का उपयोग ज्यादा न करें। क्योंकि इससे आपके स्कैल्प से मॉश्चुराइजर निकल जाता है और बाल उलझे और बेजान मालूम पड़ते हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories