Friday, September 22nd, 2017 13:08:23
Flash

मॉनसून में मेकअप को ऐसे रखें टिकाऊ, दिखें स्टाइलिश और ग्लैमरस




Fashion

Monsoon_makeup_tips_matte_lipstick

मॉनसून के मौसम में नमी और चिपचिपाहट करके अक्सर मेकअप ज्यादा लंबे समय तक चेहरे पर टिकता नहीं है। ऐसे में वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहे। ऐसे में हम लाये है आपके लिए एक्पर्ट द्वारा कुछ मेकअप टिप्स जिससे की आप हर वक्त दिखें फ्रेश और ग्लैमरस।

 91-dw_3
मेकअप एक्सपर्ट गुंजन गौर बताती है कि मॉनसून में वाटरप्रूफ मेकअप उत्पादों इस्तेमाल करना आसान उपाय है। आप चाहे तो ‘टू-वे’ काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।
83-lk_3
हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें।
58-palatte_3
किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है। पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे जो आपके चेहरे पर चमक और कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories