Thursday, August 31st, 2017
Flash

इस लड़की ने केरल में किया टॉप, फिर किया सुसाइड, जानिए क्या थी वजह




Politics

Rafsina

केरल के कन्नूर में एक हाई स्कूल में परीक्षा की टॉपर ने आत्महत्या कर ली, जिसका कारण देश का चौथा स्तंभ है-मीडिया। मीडिया ने टॉपर लड़की की सफलता के ताज को कूचलते हुए उसकी गरीबी को ज़ोर-शोर से दिखाया।शिवपुरम हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्नूर की छात्रा रफ़सीना ने 1180 अंक प्राप्त किए।सोमवार को परिणाम घोषित किए थे, जिसके दो दिन बाद मल्लूर स्थित घर से रफ़सीना की लाश बरामद की गई।

Suicide--B_5409

रफ़सीना अपनी मां, रहमत और दो भाई-बहनों के साथ एक कमरे के मकान में रहती थी। उसकी मां एक मज़दूर हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के द्वारा लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें रफ़सीना ने मीडिया की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि उसकी गरीबी को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गयाए जिसे उसने अपने सहपाठियों से छिपा कर रखा था।

मीडिया द्वारा अपनी गरीबी को इस तरह से दिखाए जाने के कारण रफ़सीना अवसाद से ग्रसित थी।रफ़सीना द्वारा 96 फीसदी अंक प्राप्त करने पर बहुत से नेताओं और संगठनों ने उसके आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा भी की था। ख़ुशियों से भरे घर में मातम सा छा गया है। पेरावूत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories