Thursday, September 21st, 2017 08:55:36
Flash

जानें भारत के पड़ोसी देशों में कितने में बिक रहा है पेट्रोल




जानें भारत के पड़ोसी देशों में कितने में बिक रहा है पेट्रोल

Sponsored




जैसा की हम सभी जानतें है कि हमारे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजना तय होती है जिससे एक तरफ लोगों को फायदा भी है तो दूसरी तरफ नुकसान भी है. इतना ही नही कुछ दिनों से देश में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यदि हम बात करें मेट्रो शहरों की तो यहां 4-5 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ गए हैं. वही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 30 पैसे से 79 रुपये 50 पैसे पर पहुंच गई है. इसे लेकर मोदी सरकार लगातार निशाने पर है.

मगर सोचनें वाली बात यह है कि भारत के पड़ोसी और मित्र देशों में आज भी कम दामों में पेट्रोल बिक रहा है. जी हाँ आप ने सही सुना है कि पड़ोसी देशों में भारत की अपेक्षा काफी कम दामों में पेट्रोल बिक रहा है. लेकिन अब आप सोच रहे होगें की आखिर ऐसा कितने सस्ते दाम में बिक रहा है, तो चलिए हम आपको बतातें है की पड़ोसी देशों में कितना सस्ता पेट्रोल बिक रहा है.

-आपको जानकर हैरानी होगी की पाकिस्तान भी हमारें देश की तरह तेल का आयात करता है. उसके वावजूद पाकिस्तान में भारत से काफी कम दाम में पेट्रोल मिल जाता है.  दरअसल पाकिस्तान में पेट्रोल मात्र 42 रुपए लीटर बिक रहा है.

-वही हम बात करें भारत के मित्र देश अफगानिस्तान में तो वहां इसकी कीमत मात्र 41.15 रुपए है.

– देश श्रीलंका में इसकी कीमत मात्र 53.72 रुपए है.

-नेपाल में इसकी कीमत मात्र 61.35 रुपए है.

-भारत के मित्र देश भूटान में इसकी कीमत 62.20 रुपए है.

-चीन में इसकी कीमत 64.42 रुपए है.

वहीं कीमत के मामले में भारत को सबसे कड़ी टक्कर मित्र देश बांग्लादेश से मिल रही है.

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    You may also like

    No Related News

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories