Wednesday, August 30th, 2017
Flash

जानिए ड्रेसिंग हैक्स के बारे में कुछ अनोखी बातें




Fashion

fashion tips

अक्सर लड़कियों को किसी भी मौके के लिए ड्रेस अप होने में बहुत समय लगता है, वो इसलिए कि हमें ड्रेस अप होने का सही तरीका मालूम नहीं होता। कभी-कभी जल्दबाजी में या ड्रेस्ड अप होने की नॉलेज न होने के चलते हम कुछ भी गलत तरीका अपना लेते हैं, जो आपकी पर्सनालिटी पर जरा भी सूट नहीं करता। वैसे ड्रेस्ड अप होना इतना मुश्किल नहीं है, बशर्ते आप इसके बारे में थोड़ा बहुत कुछ जानते हों। आपकी मदद के लिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ ड्रेसिंग हैक्स के बारे में, जो आपको गुड लुकिंग दिखने में मदद करेंगे , साथ ही आपका समय भी बचाएंगे।

rani-mukherjee-red-saree-clothing new

बिना बॉर्डर की साड़ी पहनने से दिखेंगी लंबी।

625726147.png

जींस के चेन खिसके नहीं इसके लिए आप चेन में रबरबैंड बांध सकते हैं।

306187507

अपने टॉप के नेक के लिए आप कुछ इस तरह के नेकलेस कोऑर्डिनेट कर सकते हैं।

218707973

– अपनी पर्सनालिटी को और अच्छा दिखाने के लिए आप बेल्ट नोट्स बांध सकते हैं।

563968547

– आजकल फटी हुई जींस पहनने का ट्रेंड है, लेकिन अगर आप इसके भीतर नेट के टाइट्स पहनती हैं, तो आप वाकई में एक सही फैशनिस्ता नजर आएंगी।

910787173

– अगर आप शॉर्ट हाइटेड हैं, तो हॉरिजेंटल लाइन वाली ड्रेस न पहनते हुए वर्टिकल लाइन वाली ड्रेस को चुनें। इससे आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी।

766532793

– नॉन-स्किनी जींस के साथ आप बूट्स को कुछ ऐसे पहन सकते हैं।

331030753

– एंकल लैंथ बूट्स को इस तरह कैरी कर सकते हैं।

734534613

– स्लिम दिखने के लिए आप अपनी शर्ट और स्वेटर के बीच टैंक टॉप पहन सकती हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories