Saturday, August 12th, 2017
Flash

अब महंगी होंगी लक्जरी कारें, सेस बढ़ाने की चल रही है तैयारी




Auto & Technology

Sponsored

अगर आप भविष्य में लक्जरी या एसयूवी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो देर न करें, क्योंकि आने वाले समय में अब आपकी सपनों की कार महंगी होने जा रही है। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाडिय़ों पर सेस को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला कर सकता है। काउंसिल के इस बड़े फैसले से एसयूवी और लग्जरी कारें महंगी हो जाएंगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर सरकार सेस बढ़ाती भी है तो ये टैक्स बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार आम आदमी के रोजमर्रा कामों में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों और खाद्य वस्तुओं के टैक्स कम कर सकती है। हालांकि अगर काउंसिल सेेस बढ़ाने का फैसला कर भी लेते हैं तो इससे अचानक कीमतों में वृद्धि नहीं होगी। सेस बढ़ाने के बाद जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन की जरूरत पड़ेगी।

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद एख अधिकारी ने बताया, ‘काउंसिल ने जीएसटी लॉ में संशोधन को मंजूरी दी है, जिससे कॉम्पेंसेशन सेस में बढ़ोतरी होगी।’ एक अंग्रेजी अखबार की माने तो अधिकारी ने यह बी बताया कि काउंसिल का मत यह था कि महंगी गाड़ियों पर सेस की सीमा को बढ़ाया जाए। बता दें कि कारों को जीएसटी के तहत सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत वाले स्लैब में रखा गया है। हालांकि जीएसटी काउंसिल पहले ही सेस सहित इस पर अधिकतम टैक्स 40 प्रतिश्त तय कर चुकी है।

4 मीटर की लंबाई वाली छोटी पेट्रोल और 1,200 सीसी इंजन वाली गाड़ियों पर 1 प्रतिशत जबकि इसी लंबाई और 1,500 सीसी वाले डीजल गाड़ियों पर 3 प्रतिशत सेस लगाने का फैसला किया गया है। मिड साइज की बड़ी कारों या एसयूवी पर सेस 15 प्रतिशत रखा गया है। जीएसटी लागू होने के बाद कुछ मॉडल्स के दाम में कमी भी आई थी। 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद कई कार कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत में कटौती की थी।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories