Sunday, August 6th, 2017
Flash

mAadhaar ऐप हो गया लांच, अब मोबाइल में भी रख सकेंगे आधार




Auto & Technology

UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया mAadhaar मोबाइल ऐप

आधार कार्ड और उसकी निजता को लेकर स़ुप्रीम कोर्ट में काफी समय से बहस चल रही  है, इसी बीच सरकार ने अब mAadhaar ऐप लांच कर दिया है। इस ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप में यूजर्स अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग और फोटो ग्राफ के साथ पता जैसी जानकारी अब फोन में ही रख सकेंगे। यानि की अब आप आधार कार्ड अपने साथ ले जाना भूल भी जाएं, तो आपकी पूरी डीटेल इस ऐप में सेव रहेगी।

यह ऐप यूजर्स के आधार नंबर से लिंक होगा और इसके बाद आधार कार्ड की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। mAadhaar ऐप इस्तेमाल करने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य होगा।

Untitled new

आधार कार्ड (UIDAI) के ट्वीट में, ‘mAadhaar की लॉन्चिंग की जा रही है। अब आधार को अपने मोबाइल में रखें। UIDAI की यह एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।’ हालांकि अभी यह ऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध है और अपडेट होने के बाद इसमें सभी सर्विस मिलनी शुरू होगी।

निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यह ऐप बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फीचर के साथ उपलब्ध हैं। एक बार यूजर ने ऐप का लॉकिंग सिस्टम इनेबल कर दिया तो इसके बाद ऐप तब तक लॉक रहेगा, जब तक इसे अनलॉक या फिर लॉकिंग सिस्टम डिसेबल नहीं किया जाता। इसमें TOTP (टाइम-बेस्ड वन टाइम पासवर्ड) जेनरेशन की भी सुविधा है, जिसे एसएमएस आधारित OTP की जगह किया जा सकता है।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories