Saturday, September 2nd, 2017 14:58:50
Flash

ये हैं भारत की साल 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली LinkedIn की 8 पॉवरप्रोफाइल्स




ये हैं भारत की साल 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली LinkedIn की 8 पॉवरप्रोफाइल्सAuto & Technology

Sponsored




सोशल मीडिया का रोल लोगों की जिन्दगी में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। लोग आए दिन लिंक्डइन पर किसी न किसी की पॉवरप्रोफाइल देखते हैं, खासतौर से उनकी जो उनके फेवरेट होते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं भारत की लिंक्डइन की उन पॉवरप्रोफाइल्स के बारे में, जो साल 2017 में अब तक की देखी गई पॉपुलर पॉवरप्रोफाइल्स हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी:

पीएम मोदी के इस प्लेटफार्म पर 22 लाख फॉलोअर हैं. वह इस सूची में तीसरी बार शामिल हुए हैं.कुछ दिन पहले ही लिंक्डइन ने नरेन्द्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा का सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पॉवरप्रोफाइल्स में नाम शामिल किया था।

  1. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा – इंस्‍टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पहले से ही काफी फेमस हैं. प्रियंका ने पिछले साल नवंबर में ही लिंक्‍ड‍इन पर शुरुआत की है।
  2. कैलाश सत्यार्थी – चिल्ड्रन फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश को बच्चों के लिए किए गए सामाजिक कार्यों के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है।
  3. शशि थरूर – कांग्रेस नेता और सांसद थरूर भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं।

  4. अनंत गुप्ता – ये TECHCELX प्रा. लि. के फाउंडर चेयरमैन और CEO हैं।

  5. संतोष देसाई – Futurebrands India के MD और CEO हैं और इनकी प्रोफाइल को भी कई बार देखा गया।

  6. श्रद्धा शर्मा – ये YourStory Media की फाउंडर और सीईओ हैं। उन्होंने 2008 में YourStory Media की शुरूआत की थी। श्रद्धा शर्मा सीएनबीसी टीवी 18 में सबसे युवा वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं , साथ ही टाइम्स ऑफ इंडिया की ब्रांड एडवाइजर भी रह चुकी हैं।

  7. महेश मूर्ति – ये Pinstorm के फाउंडर हैं।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories