Wednesday, September 20th, 2017 18:36:54
Flash

नोकिया ने लॉन्च किया ‘नोकिया 8’ पढ़ें स्पेशल फीचर्स और कीमत




नोकिया ने लॉन्च किया ‘नोकिया 8’ पढ़ें स्पेशल फीचर्स और कीमतAuto & Technology

Sponsored




सालों पहले लोगों पर नोकिया का खुमार होता था। फोन लेना है तो नोकिया का ही लेना है लेकिन जब से एंड्राइड स्मार्टफोन आए तब से नोकिया की बिक्री और लोकप्रियता दोनों कम हो गई। नोकिया ने वापसी की दो बार कोशिश भी की लेकिन इतनी सफल नहीं हो पाई। अब नोकिया एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही है और शानदार फोन लॉन्च कर रही है।

नोकिया ने अपनी वापसी की सीरिज में नोकिया 8 लॉन्च किया है। फोन को कई लोग बड़ा ही शानदार बता रहे हैं तो कई लोग इसे काफी महंगा बता रहे हैं। चलिए जो भी हो लेकिन इसमें कई फीचर्स ऐसे हैं जो आपको इसी फोन में मिलेंगे। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Nokia 8 स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स
-इस फोन की बॉडी को 6000 सीरिज के एल्यूमिनियम से तैयार किया गया है। ये ग्लॉसी पॉलिश्ड ब्लू और पॉलिश्ड कॉपर कलर में उपलब्ध होगा।
– इस फोन में 13 मेगा पिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर से लैस हैं।
– इस फोन में ख़ास ‘बोथीज़’ टेक्नोलॉजी है जो अभी तक किसी स्मार्टफोन में यूज नहीं की गई है।
-इस फोन में 835 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है।
-फोन में 4जीबी की रैम है।
-फोन में डुअल सिम और हाइब्रिड सिम का ऑप्शन है।
-फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
-इसकी बैटरी 3090 एमएएच की है।
-फोन में 5.3 इंच का एलसीडी डिस्पले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है।

क्या है बोथीज तकनीक
इस फोन में पहली बार बोथीज तकनीक का यूज किया गया है। आपको बता दें कि इस टेक्नीक को यूज करने वाला ये पहला स्मार्टफोन है। इस टेक्नीक में आप फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही 360 डिग्री के वीडिया और फोटो भी शूट कर सकते हैं।

नोकिया 8 की कीमत
अब बात करते हैं नोकिया 8 की कीमत की। आपको बता दें कि ये फोन अभी लंदन में लॉन्च किया गया हैं जहां इसकी कीमत 599 यूरो हैं। भारत में इसकी लॉन्चिंग में समय लगेगा। लेकिन आप इसे अगर लंदन से खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 45000 रूपए तक की कीमत में मिल सकता है। इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories