Tuesday, August 22nd, 2017
Flash

नोकिया ने लॉन्च किया नया फीचर फोन, कीमत 999 रूपए




Auto & Technology

 Nokia 105, Nokia 130, Nokia 105 feature phone, Nokia 130 feature phone, Nokia 105 price in India

नोकिया की कंपनी HMD ग्लोबल ने कल भारत में Nokia 105 और Nokia 130 फीचर फोन के नए मॉडल लॉन्च किये, जो नोकिया के मजबूत और टिकाऊ फ़ोन की याद दिलाते हैं और कुछ नए और कुछ पुराने फीचर को अपडेट करके ये फ़ोन लांच किये गए हैं। 19 जुलाई से नोकिया 105 ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा।

बहरहाल कंपनी ने इस फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई इन्फॉर्मेशन नहीं दी है। नोकिया 130 दो वेरिएंट में उपलब्ध है सिंगल सिम और डबल सिम। सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपए और डबल सिम की 1149 रुपए है और यह 44 घंटे का टॉकटाइम देगा।

nokia 105 फोन 15 घंटे का टॉकटाइम और 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगा। दोनों फोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। नोकिया के इस नए फीचर फोन में 1.8inch की Qvga स्क्रीन है। फोन की बैटरी क्षमता 800mAh की है। कंपनी का कहना है कि फोन में 500 तक टेक्स्ट मैसेज और 2,000 कॉन्टेक्ट तक स्टोर किए जा सकते हैं। 4MB रैम के साथ ही नोकिया 105 में इनबिल्ट एफएम रेडियो है और इस फोन को यूएसबी केबल (यूएसबी 2.0) के जरिए चार्ज किया जा सकता है। फोन में एक स्टैंडर्ड हेडफोन जैक है।

कंपनी का दावा है कि नोकिया 130 (2017) से 44 घंटे तक का FM रेडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में भी 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। और एक बार चार्ज करने पर बैटरी से 11.5 घंटे तक वीडियो प्लैबैक मिलने का भी दावा किया गया है।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories