Wednesday, September 20th, 2017 17:52:33
Flash

विदेश में पढ़ना है वो भी फ्री में तो इस देश में करें अप्लाय




विदेश में पढ़ना है वो भी फ्री में तो इस देश में करें अप्लायEducation & Career

Sponsored




भारतीय छात्रों को विदेश में पढऩे की चाह होती है। खासतौर से जर्मनी उनकी प्रायोरिटी में होता है। अगर आप भी जर्मनी में पढऩे के इच्छुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप वहां पर फ्री में एजुकेशन ले सकते हैं, साथ ही रहना और खाना भी फ्री। दरअसल, जर्मनी की सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए विशेष योजना तैयार की है, जिसके तहत भारतीय छात्रों को फ्री में एजुकेशन, रहना, खाना यहां तक की बीमा भी मिलेगा। बता दें कि इस तरह का ऑफर इससे पहले किसी और देश के स्टूडेंट्स को नहीं दिया गया है।

जर्मनी में एजुकेशन करने की अच्छी वजह ये है कि वहां स्टूडेंट्स के लिए उतनी ही फीस है जितनी वहां के छात्रों के लिए है। यूरोप के अंग्रेजी भाषी देशों और अमेरिका के मुकाबले ये बहुत कम है। वैसे भी जर्मनी की किसी भी गर्वनमेंट यूनिवर्सिटी लेवल दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है। यहां तक की इंटरनेशनल रैंकिंग में यहां की यूनिवर्सिटी अच्छी रैंकिंग ही पाती हैं।


जहां तक बात स्कॉलरशिप की है तो बता दें कि वहां वहां जो स्कॉलरशिप मिलती है, वो कुल फीस से कुछ प्रतिशत ही होती है। यानि की 80 प्रतिशत। क्योंकि वहां की फीस इतनी ज्यादा नहीं है, इसलिए रहने और खाने का भी खर्च आसानी से निकल आता है।

जर्मनी में एक हजार से ज्यादा ऐसे कोर्स हैं जो अंग्रेजी में होते हैं। अंडरग्रैजुएट और ग्रैजुएट लेवल के ये कोर्स जर्मन भाषा की बाधा नहीं मानते इसलिए विदेशी छात्रों को मुश्किल नहीं होती। अगर आप ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो अंग्रेजी में उपलब्ध नहीं है, तब भी यूनिवर्सिटी की ओर से जर्मन कोर्स उपलब्ध होते हैं जिनसे पढ़ाई आसान हो जाती है। साथ ही ‘कवियों और फिलॉस्फरों’ की भाषा सीखने का मौका भी मिलता है। जर्मनी में स्वास्थ्य बीमा आवश्यक है। यहां 80 यूरो महीना देकर छात्र फुल हेल्थ कवर पा सकते हैं। अंग्रेजी देशों के मुकाबले यह कुछ भी नहीं है।

पोस्ट ग्रेजुएट लोगों के लिए यहां काम की कमी नहीं है। खासकर अगर आपने टेक्रीकल फील्ड में पीजी किया है तो जॉब मिलने की संभावना 100 प्रतिशत होती है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories