page level


Tuesday, December 26th, 2017 03:11 PM
Flash

अब मात्र 10 रूपए में गरीबों को मिलेगा भरपेट खाना, जानिए कैसे…




अब मात्र 10 रूपए में गरीबों को मिलेगा भरपेट खाना, जानिए कैसे…Social

Sponsored




अब किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा, बल्कि वह अब केवल 10 रूपए में भरपेट खाना खा सकता है। जी हां, गरीब और जरूरतमंद लोगों को ये खास तोहफा दिया जा रहा है। जिसमें गरीबों के लिए एक खास योजना शुरू की गई है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम एसडीएमसी ने आज गरीब तबके के लोगों के लिए नए नई योजना लागू की है। इस योजना के तहत गरीब लोगों को दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से केवल 10 रूपए में खाना मिल सकेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरीब और जरूरतमंद लोगों को भरपेट पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए “अटल जन आहार योजना” शुरू की गई है, जहां दक्षिण दिल्ली के पांच अलग-अलग जगहों पर लगे स्टॉल्स पर ये स्कीम शुरू की गई है।

गरीबों की थाली में उन्हें राजमा-चावल, सब्जी-छोले और हलवा सर्व किया जाएगा। यह खाना रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिलेगा। दक्षिण दिल्ली के महापौर कमलजीत सहरावत ने बताया है कि चुनाव घोषण पत्र में किए गए इस वादे को आज के दिन पूरा किया जा रहा है। अब कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। बल्कि उन्हें पोषक तत्वों से भरपूर भरपेट खाना मिलेगा।

यह भी पढ़ें

आप भी जान लीजिए केले के पत्ते पर खाना खाने के अनोखे फायदे

जाने क्या हुआ ऐसा कि, अब आम आदमी भी होटल में खा सकेगा खाना

अब ट्रेन के खाने के पैकेट पर लिखा होगा कि खाना “वेज” है या “नॉन-वेज”

Sponsored






Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories