Sunday, July 30th, 2017
Flash

गुजरात में बोले मोदी, मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता




Politics

modi
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं। मोदी इस दौरान बनासकांठा जिले में किसान रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने डीसा में डेयरी कंपनी अमूल के एक प्लांट का उद्घाटन भी किया। जो करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए की लागत से तैयार हुआ है। उद्घाटन के दौरान मौजूद जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आपके बीच प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि इस धरती के संतान के रूप में आया हूं। इस रैली के बाद मोदी गांधीनगर में स्थित बीजेपी के नए मुख्यालय जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पीएम मोदी के मुख्य अंश पर…

किसानों ने रेगिस्तान को सोना बनाया

यहां मोदी ने कहा, आपको लग रहा होगा कि मोदी हिंदी में क्यों बोल रहे हैं। अरे, देश को पता चले कि बनासकांठा का किसान अपनी मेहनत से भाग्य को कैसे बदल सकता है। मुझे बताया गया कि 25 साल बाद कोई पीएम बनासकांठा आया है। मैं आपके बीच पीएम नहीं इस मिट्टी की संतान के रूप में आया हूं। मुंबई जैसे शहरों में पता चलता था कि कच्छ और बनासकांठा के लोग काम की तलाश में आते थे। लेकिन किसानों ने आज रेगिस्तान को सोने में बदल दिया।

श्वेत के बाद अब स्वीट क्रांति की शुरुआत

मोदी ने कहा, यहां के किसानों ने प्रति हेक्टेयर आलू की खेली में रिकॉर्ड बनाया है। गलभा भाई ने डेयरी काम शुरू किया। इस जिले ने किसानों को पशुपालन की ओर मोड़ दिया। बनासकांठा ने देश में स्वेत क्रांति से पहचान बनाई। अब स्वीट क्रांति भी शुरूआत की है। डेयरी के अलावा मधुमक्खी पालन से शहद प्रोडक्शन का नया रास्ता दिखाया है। दूध की खास वेरायटी लांच की इस दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है।

गरीब की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी

मोदी ने कहा कि आज देश में नोटबंदी की चर्चा चल रही है 8 नवंबर के बाद से छोटे लोगों की ताकत बढ़ी है। 8 तारीख के पहले बड़ों-बड़ों की पूछ होती थी, पर अब नहीं। 8 नवंबर से पहले 100 के नोट को कई पूछता था क्या। इसके बाद 100 के नोट की ताकत बढ़ गई। नोटबंदी से 10, 20 और 100 के नोटों की कीमत बढ़ गई है। मैं ईमानदारों के साथ खड़ा हूं तो ईमानदारों को भड़काया जा रहा है। 70 साल तक ईमानदार लोगों को आपने लूटा। आतंकवादियों को जहां से ताकत मिलती थी उसे रोकने में सफलता मिली है। जाली नोटों से आतंकवाद बढ़ता है। मेरी लड़ाई है आतंकवाद के खिलाफ। गरीब की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी। नोटबंदी पर सवा सौ करोड़ लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया। सभी को सत्-सत् नमन।

मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता

आपने देखा होगा कि संसद चल नहीं रही। संसद चलने दी नहीं जा रही है। देश के राष्ट्रपति, जिन्हें इतना लंबा अनुभव है। शासन चलाने वाले श्रेष्ठतम रहे हैं। देश की संसद में जो कुछ हो रहा था, उससे इतने पीड़ित हो गई कि उनको सांसदों को टोकना पड़ा। मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता, इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया है।  बता दें कि कई मौकों पर राहुल गांधी कह चुके हैं कि पीएम देश भर में बोल रहे हैं। रैलियों में बोल रहे हैं लेकिन संसद में नहीं बोल रहे।
पाप करने वाले लोग बचने वाले नहीं
कालेधन वाला कोई नहीं बचेगा। हमने पिछले दरवाजे पर भी गेटकीपर लगाए हैं। 8 तारीख के बाद पाप करने वाले लोग बचने वाले नहीं हैं। यह निर्णय (नोटबंदी) आसान नहीं है। मैंने कहा था कि 50 दिन तकलीफ होगी ही होगी। लेकिन 50 दिन के बाद स्थिति सामान्य होती जाएगी। वक्त बदल गया है अब आपके मोबाइल फोन में ही बैंक आ गया है। अब आपको बैंक की कतार में जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि बैंक आपके मोबाइल की कतार में खड़ा हो जाएगा।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories