Saturday, September 2nd, 2017 15:13:45
Flash

अब रेलवे एसी कोच के यात्रियों को नहीं देगी ये सुविधा




अब रेलवे एसी कोच के यात्रियों को नहीं देगी ये सुविधाAuto & Technology

Sponsored




 

कुछ दिन पहले सीएजी द्वारा रेलवे की जांच परख के बाद कई खामियां सामने आई हैं, जिसमें रेलवे की जमकर आलोचना हो रही है। संसद में भी सीएजी की रिपोर्ट के बाद ट्रेनों और स्टेशनों की साफ सफाई , खान-पान को लेकर रेलवे की खूब आलोचना हुई , साथ ही एसी कोच में यात्रियों को गंदे कंबल दिए जाने को लेकर रेलवे पहले से ही आलोचनाओं का शिकार बनी हुई है। इसलिए अब रेलवे एसी कोच के यात्रियां के लिए ये सुविधा बंद करने जा रही है। यानि की अब एसी कोच के यात्रियों को कंबल नहीं मिलेगा ।

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रायल के तौर पर रेलवे एसी कोचों के तापमान को 19 डिग्री सेल्शियस से बढ़ाकर 24 डिग्री सेल्शियस करने जा रही है, ताकि कोच के अंदर यात्रियों को बिना कंबल के ठंड न लगे। खबरों के मुताबिक, कंबल हटाने का कदम आर्थिक विकल्पों को देखकर भी किया गया है। बताया जा रहा है कि एक बेडरोल को साफ करने का खर्च 55 रुपये आता है, जबकि यात्रियों से इसके लिए मात्र 22 रुपये लिए जाते हैं।

रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार, कंबल को प्रत्येक 1-2 महीने में धोया जाना चाहिए, लेकिन कई बार दो महीने से ज्यादा समय के बाद भी कंबलों को नहीं धोया जाता है। जिसके कारण ट्रांसपोर्टर के पास कई सारी शिकायतें आ गई थी। रेलवे के इस निर्णय और कंबल को लेकर शिकायतों के बाद एक बार फिर रेलवे की खामियां उजागर हुई हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories