Monday, September 11th, 2017 19:15:08
Flash

70 साल की वकालत के बाद जेठमलानी ने कहा वकालत को अलविदा




70 साल की वकालत के बाद जेठमलानी ने कहा वकालत को अलविदाSocial

Sponsored




देश के जानेमाने वकील और कई भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले 94 साल के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने 70 साल के कार्यकाल के बाद अब वकालत को अलविदा कह दिया है। हालांकि सन्यास लेने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे आगे भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

 

उन्होंने कहा कि आज देश अच्छी स्थिति में नहीं है, पिछली और मौजूदा सरकार ने देश को कई तरह से नीचा दिखाया है। इस बड़ी विपत्ति से निपटने की जिममेदारी बार एसोसिएशन के सदस्यों की और सभी अच्छे नागरिकों की है। इन लोगों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि सत्ता में बैठे भ्रष्टाचारी लोगों को जल्द से जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाए।


उन्होंने कहा कि “मैं यहां सिर्फ ये कहना आया हूं कि मैं सन्यास ले रहा हूं, लेकिन जिंदगी रहने तक नई भूमिका जरूर अपनाऊंगा। मैं भ्रष्ट राजनेताओं से लडऩा चाहता हूं, जो देश को बर्बाद कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे इस प्रयास से देश की स्थिति जरूर सुधरेगी”।

ये हैं जेठमलानी के 11 हाईप्रोफाइल केस

1- जेठमलानी ने स्वर्र्गीय इंदिरा गांधी की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए सतवंत सिंह और केहर सिंह के लिए पेश हुए थे।
2- जेठमलानी ने राजीव गांधी हत्याकांड के मामले में दोषी वी.श्रीहरन के लिए भी तर्क दिए थे। हाल ही में उन्होंने एक बयान भी दिया था कि 21 मई 1991 को जो बॉम अटैक तत्कालीन प्रधानमंत्री पर हुआ था , वो भारत के खिलाफ अपराध नहीं था।
3- शेयर बाजार घोटाले में वे हर्षद मेहता के साथ खड़े दिखाई दिए।
4- तसकरी के मामले में उन्होंने अंडरवल्र्ड डॉन हाजी मस्तान का बचाव किया था।
5- हावला घोटाले में , उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी के लिए तर्क दिया था।
6- जेठमलानी मनु शर्मा के वकील थे, जे जेसिकालाल हत्याकांड में दोषी पाए गए थे।
7- सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में कई नकली मुठभेड़ मामले में वे अमित शाह के लिए मौजूद रहे।
8- 2जी घोटाले के आरोपी कनिमोझी ने अदालत में पेश करने के लिए जेठमलानी को किराए पर लिया था।
9- जेठमलानी ने 72 वर्षीय आसाराम को जमानत दी थी, जो उनके जोधपुर आश्रम में एक 16 वर्षीय लड़की पर यौन उत्पीडऩ के आरोप के आरोपी थे।
10- उन्होंने एआईएडीएमके के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ तर्कसंगत दंड का आरोप लगाया था।
11-जेठमलानी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अवैध खनन मामले में बचाव कर दिया था।

 

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories