Tuesday, August 8th, 2017
Flash

जियो यूज़र्स के लिए ख़ुशख़बरी, नहीं बंद होगी फ्री सेवा




Business

reliance-jio-4g-free-plan-will-continue

पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि जियो यूज़र्स को फ्री मिल रही सेवा बंद हो सकती है। इसका कारण यह था कि जियो के फ्री ऑफर पर एयरटेल और आइडिया जैसी टेलीकॉम कम्पनियों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही सभी कम्पनियों ने दूरसंचार नियामक ट्राई में शिकायत दर्ज की थी।

इस शिकायत को अब ट्राई ने ख़ारिज़ कर दिया है। वहीं दूसरी ओर ट्राई ने जियो को क्लीनचिट भी दे दी है। इस संबंध में ट्राई का मानना है कि जियो की योजना उसके नियमों व मौजूदा शुल्क दर आदेशों के अनुरूप ही है।

ट्राई के मुताबिक उसकी जांच में पाया गया कि रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर पेशकश की घोषणा 4 दिसंबर 2016 को की जो कि कंपनी की पहले वाली वेलकम पेशकश से अलग है और उसे प्रोमोशनल पेशकश का विस्तार नहीं कहा जा सकता है।

जारी रहेगा जियो का हैप्पी न्यू ऑफर
ग़ौरतलब है कि जियो ने शुरुआत में वेलकम ऑफर के नाम से फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉल की सुविधा दी थी। जिसे बाद में कम्पनी ने हैप्पी न्यू ईयर के नाम से तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया। कंपनी के इस फ़ैसले को अन्य कंपनियों ने कई मंचों पर चैलेंज किया था। इनमें से एक मंच ट्राई भी था।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories