Tuesday, August 8th, 2017
Flash

प्लेन क्रेश में शाहरूख की मौत! अफवाह या सच जानिए




Entertainment

shahrukh khan death hoax

शाहरूख खान जो हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक स्टार माने जाते हैं कि मौत एक प्लेन क्रेश में हो गई हैं!

shahrukh khan death hoax 1

घबराइए मत ये जो आपको पड़कर हुआ है वहीं हमें भी इस न्यूज को पढ़कर हुआ था। एक वेबसाइट ने जीते जी शाहरूख खान को मार दिया। ये कोई फिल्मी ड्रामा नहीं है। हाल ही में ऐसी अफवाह या फेक न्यूज आई कि शाहरूख खान पेरिस में एक प्लेन क्रेश में मारे गए। इस ख़बर के आने के बाद ये काफी वायरल हुई।

इस ख़बर को हम अफवाह ही मान सकते हैं क्योंकि शाहरूख खान हाल ही में अपनी फिल्म के सेट पर घायल होते हुए बचे हैं। फिल्म मेकर आनंद एल राय की शाहरूख खान स्टारर फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में बनाए जा रहे सेट के दौरान सीलिंग का एक हिस्सा गिरने से दो मजदूर घायल हो गए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

ये दोनों ख़बर अलग-अलग है लेकिन फ्रेंच मीडिया में हाल ही में एक वेबसाइट ने इस न्यूज को पब्लिश किया कि शाहरूख खान एक प्लेन क्रेश में मर चुके हैं। आइए आपको इस न्यूज का फोटो दिखाते हैं।

shah-rukh-khan-death-hoax_0bcea198e2c17dd93fd720008562721f

फ्रेंच वेबसाइट का दावा हे कि कुछ ही घंटों पहले शाहरूख खान एक प्लेन क्रेश में मारे गए। अपनी बेटी सुहाना के बर्थडे के समय शाहरूख अपने पर्सनल असिस्टेंट और कुछ लोगों के साथ गल्फस्ट्रीम जे550 में यात्रा कर रहे थे। मौसम में खराबी के कारण यह प्लेन क्रेश हो गया था। 

ये न्यूज मीडिया में आने के बाद से काफी शेयर की जा रही है। अब इस न्यूज का आधार और निराधार क्या है इस बात को तो कोई नहीं जानता लेकिन शाहरूख खान को जीते जी मारने वाली इस न्यूज को पढ़कर हंसी जरूर आती है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी की मरने की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

कई बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मौत की ख़बर वाट्सएप पर वायरल होती हैं। इस ख़बर में तो इतना दम है कि इनके पास नकली फोटो भी मौजूद है लेकिन बच्चन साहब और शाहरूख सही सलामत रहे यही हम सब की दुआ है।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories