Sunday, September 10th, 2017 20:04:29
Flash

बिना डिग्री के ऐसे करें कमाई, 12वीं के बाद करें ये कोर्स




Education & Career

cover photo

12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद सभी छात्र के मन बस एक ही विचार घूमता है, अब क्या करें? पर यह विचार, उन छात्रों के लिए परेशानी  बन जाती है जिनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता हो या उन्हें एक साल तक पढ़ने का कोई मन नहीं हो। वे छात्र कम्प्यूटर के ये 10 कोर्सेस कर सकते हैं जिस के लिए उनको पढ़ना नहीं होगा। यह कोर्स करने के फायदे भी अनेक है पर सभी कोर्स का टाइम अलग है कोई  3 महीने का तो कोई 2 महीने का कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी कमाई भी शुरू कर सकते है और एक्सीपिरियंस के साथ भविष्य में अच्छी जॉब करने के अवसर भी प्राप्त कर सकते है।

1.DCA (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

1 computre class
इस कोर्स में कंप्यूटर से जुड़ी सभी बेसिक चीजें सीख सकेंगे। जो आज के समय में सभी की जरूरत बन चुकी है। इसमें शामिल है-

इंटरफेस ऑफ कंप्यूटर
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
टाइपिंग ट्यूटर, नोटपेड,
इन्सटॉलेशन ऑफ बेसिक सॉफ्टवेयर, जैसे- नेरो डायरेक्शनरीस, इंटरनेट ब्राउज़र, सर्च इंजन, अकाउंट क्रिएशन, मेलिंग टेक्ट, ऑनलाइन बैकिंग।

कोर्स समय अवधि- 2 महीने

2. एकाउंटिंग कोर्स

2. computer class
यह कोर्स करने के लिए कॉमर्स का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। इस कोर्स में व्यापार से जुड़े सारे ट्रांजेक्शन कंप्यूटर में कैसे किए जाते है, यह सीखा जाता है। इस कोर्स के लिए टेली सीखना होता है जो आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। इस कोर्स में टेली इआरपी 9 सिखा जाता है।

कोर्स समय अवधि- 45 दिन

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories