Thursday, September 21st, 2017 17:09:09
Flash

फैशन में आप भी हैं माहिर तो जरूर पढ़ लें ये साइड इफैक्ट्स




Fashion

fashion

फैशन की रेस में हर कोई आगे रहना चाहता है और हो भी क्यों ना क्योंकि इससे आपकी पर्सनालिटी दिखती है. इसके प्रभाव से बहुत कम लोग ऐसे हैं जो बच पाते हैं. यहां तक फैशन के लिए लड़कियां बहुत से रिस्क भी लेती हैं और चाहे इसके लिए भले ही फैशन और स्टाइल के लिए आराम को नजरअंदाज ही क्यों ना करना पड़े. फिर चाहे कपड़ो, जूतों, ज्वैलरी, हेयर स्टाइल या फिर शेड्स की ही क्यों न हो, सब कुछ ट्रैंडी होना जरूरी है. फैशन के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती. चाहे वो वैक्सिंग के दौरान दर्द सहने की बात हो या फिर टाइट फिटिंग कपड़े पहनने की बात हो, वो बिना किसी परेशानी पहन लेती हैं. खूबसूरत दिखने की चाह में लड़कियां फैशन से होने वाले साइड इफैक्ट्स को नजरअंदाज कर देती हैं.

side

गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल

आमतौर पर महिलाएं और लड़कियां पुराने मेकअप प्रोडक्ट्स को लगातार इस्तेमाल करती रहती हैं. लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, फाउंडेशन के साथ ही नेल पेंट खराब होने के बाद भी यूज करती रहती हैं. जो स्किन पर गलत असर डालते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट अलका भादुड़ी के अनुसार कॉस्मैटिक्स में एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है.

ज्वेलरी से स्किन हो सकती है खराब

आजकल चोकर स्टाइल ज्वेलरी खूब चलन में है. यह पहना हुआ तो बहुत स्टाइलिश लगता है लेकिन इसे पहनने से गले को नुकसान भी हो सकता है. यह गले के बिल्कुल साथ फिट होता है. इससे कई बार इन्फैक्शन भी हो जाता है. गले पर रैशेज आ जाते हैं, जिससे आपकी स्किन खराब होने लगती है. नेक्स्ट पेज पर पढ़ें कुछ और Side Effect…

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories