Tuesday, September 12th, 2017 01:21:08
Flash

क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड और उनके उपयोग




क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड और उनके उपयोगAuto & Technology

Sponsored




आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के पास हैं फिर वह की-पैड हो या एंड्राइड मोबाइल हो लेकिन सवाल यह उठता हैं कि, क्या हमें मोबाइल की सभी जानकारी जैसे- USSD कोड के बारे में पता होता हैं? तो जवाब आएगा नही, क्योकि हमारे पास मोबाइल तो होता हैं किन्तु ऐसी एक सेटिंग हैं USSD कोड जो हमारे लिए फायदेमंद होती हैं और वही हमे पता नहीं होती हैं। आइये जानते हैं आखिर USSD कोड क्या हैं? जो हमारे लिए फायदेमंद हैं लेकिन हमे पता नही हैं:-

USSD कोड
USSD कोड मतलब अनर्स्‍टर्क्‍चड सप्‍लीमेंट्री सर्विस डाटा कोड रिलायंस जियो फ़ोन को छोडकर लगभग हर फोन में होता हैं। USSD कोड से आप फोन बैंकिंग और फेसबुक जैसी सुविधायें भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये सभी सेवाएँ USSD से जुड़े कोड के द्वारा एक्टिव और इनएक्टिव होती हैं। जानिए USSD कोड के बारे में जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी हैं:-

1) क्‍या है #62# कोड
यदि आपके नंबर पर नो सर्विस या नो आंसर जैसी समस्‍या हो जाती हैं तब आप ये कोड डायल कर सकते हैं। इससे आपके कॉल, मैसेज और डाटा से जुड़ी सेवाएँ एक्टिव हो जाती हैं। इसके साथ ही इसे डायल करके आप अपनी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। यदि आपने दूसरे नंबर पर अपनी कॉल फॉरवर्ड कर रखी है, तो मेसेज में वो फॉरर्वड नंबर ही नजर आएगा।

2) क्‍या है #06# कोड
इस कोड के जरिये आप आपके फोन में लगे सिम स्लॉट का IMEI नंबर को पता कर सकते हैं। यह एक यूनीक नंबर होता है। जिससे आपके मोबाइल की पहचान होती है। यदि आपका मोबाइल खो जाता हैं या फिर उसका गलत प्रयोग किया जा रहा हो तब इसी IMEI नंबर की मदद से आपका मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है।

3) क्‍या है #21# कोड
इस कोड के जरिये आप पता लगा सकते हैं कि, आपके नंबर की डाटा, वॉयस, फैक्‍स, एसएमएस, एसवाईएनसी, एएसवाईएनसी, पैकेट एक्‍सेस और पैड जैसी चीजें फॉरवर्ड हो भी रही हैं या नहीं।

4) क्‍या है ##002# कोड
यदि आपकी कॉल किसी नंबर पर फॉरवर्ड हो रही है या कोई और सर्विस फॉरवर्ड हो रही है और आप उसे हटाना चाहते हैं। तो आप इस कोड के जरिए उसे हटा सकते हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories