Friday, August 25th, 2017
Flash

ढिनचैक पूजा के जाने के बाद नया बवाल ‘सोनू’ और ‘BMC’ ने पहुंचा दिया नोटिस




Entertainment

sonu_200717-031449

यूट्यूब की महिमा ने आज उन लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म बना दिया है जिसे सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी से हट कर कुछ अलग करना हैं। ढिनचैक पूजा के इस ताजा उदाहरण से समझा जा सकता है कि आज के दुनिया क्या देखना चाहती है और क्या उन्हें एंटरटेंट करता है। ढिनचैक पूजा का जितना ज़्यादा मज़ाक बनता गया, उतने ही हिट्स उसके वीडियो पर बढ़ते गए। लोग तमाशा बनाते रहे और पूजा का बैंक अकाउंट रिच होता रहा। यूट्यूब पर कुछ क्लिक कर जाने की देर है बस! दुनिया पगला जाती है उसके पीछे। इसी परंपरा का नया हीरा है ‘‘सोनू सॉन्ग’’

इस गाने ने ट्रेंड सेटिंग की दुनिया में एक कदम आगे की चीज़ कर दी है। अब तक वायरल चीज़ों को लोग शेयर करते थे या रिपीट सुनते रहते थे, लेकिन इस गाने को लेकर पब्लिक का उत्साह ऐसा है कि वो खुद अपने वर्जन बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने लगे हैं। मूल गाना मराठी में हैं लेकिन यूट्यूब पर इसके हिंदी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, मारवाड़ी आदि भाषाओं में वर्जन आ चुके हैं ख़ास बात ये कि लोग इसे मज़े ले लेकर गाते हैं।

आज इसी मजे के चक्कर में मुंबई में सड़को के गड्ढों को लेकर BMC पर व्यंग करते हुए आर जे मलिष्का ने एक गाना बनाया था। इससे भड़की बीएमसी ने मलिष्का के घर नोटिस भेज दिया है। इस वीडियों से बीएमसी की बहुत बदनामी हुई है। शिवसेना ने भी इस विडियों का विरोध किया है।

बहरहाल इस ‘सोनू सॉन्ग ने वाकई हडकंप मचा रखा है। यूट्यूब पर सोनू सॉन्ग लिखने भर से इतने वर्जन सामने आ जाते हैं कि बस! इसकी ट्यून इतनी सिंपल है कि वो आपके दिमाग में अटक कर रह जाती हैं गाने की कैच लाइन है, ‘सोनू, तुझा माझ्यावर भरोसा नाय कायद्व जिसका हिंदी में मतलब हुआ, सोनू तुम्हें मुझपर भरोसा नहीं हैं।’

मारवाड़ी वर्जन

रेड एफएम ने ही इसका गुजराती वर्जन भी पेश किया, हमने इसे भी झेला

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories