Sunday, September 10th, 2017 03:32:04
Flash

आज से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, जानिये फीचर्स और मेट्रो स्टेशन के नाम




आज से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, जानिये फीचर्स और मेट्रो स्टेशन के नामPolitics

Sponsored




आज से यूपी की राजधानी लखनऊ में रोजाना मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी। दरअसल आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से दोपहर 01:12 बजे हरी झंडी दिखाकर बहुप्रतीक्षित मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। बता दे कि इस मेट्रो में यात्री ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक रोजाना सफर का मजा ले सकेगें।

लखनऊ मेट्रोडालिए एक नजर इन खास बिन्दुओं पर

-ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन मेट्रो का मुख्य स्टेशन होगा यहां से ही मेट्रो रवाना होगी. इतना ही नही पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ यहां बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं के लिए लिफ्ट की सुविधा है।

-आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर इस प्रोजोक्ट को सिर्फ तीन साल में फ्रांस की कंपनी ने तैयार किया है।

-सबसे खास तो अवध चौराहे पर तैयार किया गया स्टील का पुल है जो काफी सुंदर है। बता दे कि इस पुल को हरियाणा की एक फैक्ट्री में तैयार किया गया। इसके बाद टुकड़ों में इसे लखनऊ लाया गया और दोबारा इसे जोड़कर लगाया गया। पुल की कुल लम्बाई 60 मीटर है।

– लखनऊ मेट्रो के लिए 43 करोड़ की ट्रेन का निर्माण फ्रांस की कंपनी ने किया। बैंगलोर के स्टूडियो में कंपनी ने इसका डिजाइन फाइनल कराया। इसके बाद चेन्नई स्थित श्रीसिटी प्लांट में इन्हें तैयार किया गया।

– इस मेट्रो ट्रेन में ऑपरेटर या ड्राइवर के न होने पर भी इसे चलाया जा सकता है।

-इस मेट्रो की एक खास बात यह भी है कि इसके रूट को डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है जिससे पब्लिक को सहूलियत मिले।

– लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो होगी जिसका एक निजी रेडियो स्टेशन होगा। इसके अलावा कुछ अन्य रेडियो स्टेशन भी इसमें चलाये जाएंगे।

-लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो होगी जिसमे यात्रियों को मुफ्त मिनरल वाटर की सुविधा दी जायेगी। इसके अलावा मुफ्त शौचालय सेवा भी प्रदान की जायेगी।

लखनऊ मेट्रो का सबसे विशेष फीचर है, फ्री इंटरनेट। मेट्रो में जो भी ‘गो मेट्रो’ कार्ड का इस्तेमाल करेगा, वह फ्री में इंटरनेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

-मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए तीन फ़ीट से छोटे बच्चों के लिए दरवाजे अपने आप खोले जाएंगे। मेट्रो डिब्बे में स्मार्ट एलईडी लाइट लगायी जाएंगी, जो बाहर की लाइट के अनुसार अपने आप को कम ज्यादा कर सकती हैं।

-लखनऊ मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक होगा।

आपको बता दे कि लखनऊ मेट्रो मुख्य रूप से दो लाइन में चलायी जायेगी। उत्तर से दक्षिण के लिए रेड लाइन और पूर्व से पश्चिम के लिए ब्लू लाइन। तो चलिए जानतें है रेड लाइन और ब्लू लाइन के स्टेशन के नाम-

रेड लाइन स्टेशन

चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट
अमौसी
ट्रांसपोर्ट नगर
कृष्णा नगर
सिंगार नगर
आलमबाग
आईएसबीटी आलमबाग
मवैया
दुर्गापुरी
लखनऊ चारबाग़ रेलवे स्टेशन (ब्लू लाइन के लिए यहाँ बदले)
हुसैन गंज
सचिवालय
हज़रतगंज
केडी सिंह बाबू स्टेडियम
लखनऊ यूनिवर्सिटी
आईटी चौराहा
महानगर
बादशाहनगर
लेखराज मार्किट
रामसागर मिश्रा नगर
इंदिरा नगर
मुंशी पुलिआ
ब्लू लाइन स्टेशन

लखनऊ चारबाग़ रेलवे स्टेशन (रेड लाइन के लिए यहाँ बदलें)
गौतम बुद्धा मार्ग
अमीनाबाद
पाण्डेयगंज
लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन
मेडिकल कॉलेज चौराहा
नवाज़ग़ंज
ठाकुरगंज
बालागंज
सर्फराजगंज
मूसाबाग
वसंत कुञ्ज

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories