Friday, September 15th, 2017 13:25:55
Flash

इन खास feature के साथ लॉन्च होगे Xiaomi MI Mix 2 और Mi Note 3




इन खास feature के साथ लॉन्च होगे Xiaomi MI Mix 2 और Mi Note 3Auto & Technology

Sponsored




चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज शाओमी लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शुमार हो गया है। आम इंसान अपने बजट के अनुसार Mi Note फोन को जरूर पसंद कर रहे है। कुछ दिन पहले कंपनी ने 11 सितंबर को एम आई मिक्स 2 लॉन्च होने की बात कही थी। लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि आज दो स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। आज पहला फोन Mi note 3 होगा जबकि दूसरा Mi Mix 2।

आपको बता दें कि पिछले साल भी शाओमी ने दो फोन एक साथ लॉन्च किए थे। इस साल भी कंपनी यहीं ट्रेंड फॉलो कर रही है। साथ ही यह भी खबर है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान अपनी लैपटॉप सीरीज भी मार्केट में अपडेट कर सकती है। मतलब कंपनी जल्द ही शाओमी का नया लैपटॉप भी लॉन्च करने वाली है।

यह है फोन के स्पेसिफिकेशन्स

Mi Mix 2  बिना बेजल वाली डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

स्क्रीन साईज – 6.4 इंच

स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 % का होगा।

प्रोसेसर – क्वॉलकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर

रैम – 6 जीबी

Mi Note 3 

यह कम बेजल वाला स्मार्टफोन है।

इसकी स्क्रीन 5.15 इंच स्क्रीन होगी।

एमोलेड डिस्प्ले

ओएस – एंड्रॉयूड नूगट 7.1.1

प्रोसेसर – क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर

बैटरी – 4,070 एमएएच

इसके दो वेरिएंट भी आ सकते हैं जिसमें से एक में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी दूसरी में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है।

एमआई नोट 3 और एम आई मिक्स 2 दोनों स्मार्टफोन फिलहाल चीनी बाजार के लिए ही लॉन्च किए जाएंगे। चूंकि एम आई मिक्स भारत में लॉन्च नहीं हुआ इसलिए कंपनी  भारत में कुछ समय बाद साथ में दोनों फोनो लॉन्च करेगी।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories