Friday, September 15th, 2017 08:42:02
Flash

Apple Mac book को टक्कर Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Notebook Pro ये है खास फीचर्स

Apple Mac book को टक्कर Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Notebook Pro ये है खास फीचर्स

शाओमी ने आज Mi के दो न्यू फोन लॉन्च किए है। साथ ही संभावना भी जताई  थी कि वह आने वाले समय में अपना लेपटॉप जल्द ही लॉन्च कर सकती है। लेकिन बिना कोई खबर के शाओमी ने अपने बीजिंग वाले इवेंट की शुरूआत Mi Notebook Pro लॉन्चिंग के साथ की। बताया जा रहा है कि शाओमी ने एप्पल के मेकबुक प्रो को टक्कर देने के लिए एम आई नोटबुक प्रो को बाज़ार में उतारा है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि यह नोटबुक हल्का और पतली डिजाइन का है। यह डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। आज एम आई नोटबुक प्रो के कुल तीन मॉडल लॉन्च किए गए है।

यह है स्पेशल फीचर्स

एम आई नोटबुक प्रो एक बॉयोमेट्रिक ऑथेनटकैशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का स्पेशल फीचर है।
यह नोटबुक माइक्रोसॉफ्ट विंडो हैलो को सपोर्ट करता है।
इसमें हार्मन इनफिनिटी कस्टम-बिल्ट स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो है।
शाओमी के अनुसार इसका कीबोर्ड एरिया मैकबुक प्रो से 19 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है।
60 वॉट हावर की बैटरी बताई गई है ।
कंपनी ने दावा किया कि इसका नया हल्का चार्जर इसे केवल 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
डिस्प्ले – 15.6 इंच
कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसेसर – इंटेल कोर आई7
कनेक्टिविटी – 3 इन 1 एसडी कार्ड स्लॉट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट
डाइमेंशन – 360.7*243.6*15.9 मिलीमीटर बताया गया है।

शाओमी ने आज ही अपने एमआई मिक्स 2 के वेरिएंट लॉन्च किए है। इसमें 64 जीबी मेमोरी फोन की कीमत करीब 32,400 रूपए है। 125 जीबी फोन की कीमत करीब 35,300 रूपए है। और 256 जीबी मेमोरी फोन की कीमत 39,300 रूपए है। शाओमी ने एम आई का स्पेशल एडिशन एम आई मिक्स 2 करीब 46 हजार रूपए का लॉन्च किया है।

Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    You may also like

    No Related News

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories